Morning Vastu Tips: हम सभी चाहते हैं कि हमारा हर दिन शुभ और सुखद बीते, घर में बरकत बनी रहे और मन हमेशा प्रसन्नचित्त रहे. वास्तु और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, दिन की शुरुआत का तरीका हमारे पूरे दिन की दिशा तय कर सकता है. यदि सुबह के समय कुछ खास और सरल उपाय अपनाए जाएं, तो न केवल स्वास्थ्य बेहतर बना रहता है, बल्कि सौभाग्य और समृद्धि भी जीवन में बनी रहती है.
यहां जानिए ऐसे 5 आसान और प्रभावी उपाय जिन्हें हर सुबह अपनाकर आप अपना दिन शुभ बना सकते हैं:
ब्रह्म मुहूर्त में उठना — शारीरिक और मानसिक ऊर्जा का स्रोत
सूर्योदय से 1.5–2 घंटे पहले उठना, जिसे ‘ब्रह्म मुहूर्त’ कहा जाता है, सिर्फ धार्मिक नहीं बल्कि वैज्ञानिक रूप से भी लाभदायक है. इस समय उठने से मानसिक शांति मिलती है, एकाग्रता बढ़ती है और पूरा दिन ऊर्जावान रहता है.
यह भी पढ़ें: इन 5 राशियों के लिए बज सकती है खतरे की घंटी, ग्रह कर रहे हैं षड्यंत्र
हथेलियों का दर्शन — दिन की पॉजिटिव शुरुआत
नींद से जागते ही अपनी हथेलियों को जोड़कर देखें और यह मंत्र बोलें: “कराग्रे वसते लक्ष्मी, करमध्ये सरस्वती. करमूले तु गोविंदः, प्रभाते करदर्शनम्.” ऐसा करने से दिनभर सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और कार्यों में सफलता मिलती है.
सूर्य को अर्घ्य देना — करियर और आत्मबल को बढ़ाए
स्नान के बाद तांबे के लोटे में जल, लाल फूल, थोड़ा गुड़ और सिंदूर डालें और उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करें. साथ ही 11 बार “ॐ सूर्य देवाय नमः” मंत्र का जाप करें. इससे आत्मविश्वास बढ़ता है और कार्यों में सफलता मिलती है.
मुख्य दरवाजे पर स्वास्तिक — नकारात्मकता से सुरक्षा कवच
घर के मुख्य द्वार पर रोली या कुमकुम से स्वास्तिक बनाएं. यह शुभता और सुरक्षा का प्रतीक है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश सुनिश्चित करता है.
गाय को पहली रोटी — सुख-शांति और पुण्य का मार्ग
हर दिन की पहली रोटी किसी गाय को खिलाएं. यह परंपरा देवी-देवताओं की कृपा पाने का सरल तरीका मानी जाती है. इससे भाग्य प्रबल होता है और जीवन में सुख-शांति बनी रहती है.
ये छोटे-छोटे उपाय आपकी सुबह को शुभ और दिन को सफल बना सकते हैं. इन्हें अपनाकर न सिर्फ जीवन में संतुलन आएगा बल्कि किस्मत के बंद दरवाजे भी खुल सकते हैं.
अगर आप अपनी व्यक्तिगत कुंडली, वास्तु सलाह या रत्न सुझाव प्राप्त करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें:
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
(ज्योतिष, वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ)
8080426594 / 9545290847