Name Astrology:अगर आपका नाम I अक्षर से शुरू होता है तो ये जानकारी आपके लिए बेहद खास है. नाम के पहले अक्षर का असर व्यक्ति के स्वभाव, सोच, जीवनशैली और करियर पर भी पड़ता है.ज्योतिष और अंक ज्योतिष के अनुसार, I नाम के लोग बहुत ही बुद्धिमान, रचनात्मक और आत्मविश्वासी होते हैं.लेकिन कई बार उन्हें करियर में स्थिरता पाने या लगातार तरक्की करने में थोड़ी रुकावटें आती हैं. ऐसे में सही देवता की पूजा और कुछ उपाय करने से करियर में तेज़ी से सफलता मिल सकती है. चलिए जानते हैं कि I नाम वाले लोगों के लिए किस देवता की पूजा सबसे शुभ मानी जाती है और वो कौन से उपाय हैं जो जीवन और करियर दोनों में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं.
I नाम के लोगों के लिए शुभ देवता कौन?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार I (आई) नाम वाले लोगों पर चंद्रमा और शुक्र ग्रह का प्रभाव ज्यादा होता है.ऐसे लोगों के लिए मां सरस्वती और भगवान विष्णु की पूजा करना सबसे शुभ और फलदायक होता है. मां सरस्वती से ज्ञान, बुद्धि और समझ बढ़ती है. ये चीजें करियर में सफलता के लिए बेहद जरूरी होती हैं. भगवान विष्णु की कृपा से नौकरी, व्यापार और धन संबंधी कार्यों में स्थायित्व और तरक्की मिलती है.
क्या आपके वैवाहिक जीवन में आएगा तूफान? जानें राहु के गोचर का प्रभाव
I नाम वालों के लिए करियर में सफलता पाने के 5 जबरदस्त उपाय
मां सरस्वती की आराधना करें
हर गुरुवार या वसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा सफेद वस्त्र पहनकर करें. “ॐ ऐं सरस्वत्यै नमः” मंत्र का 108 बार जाप करें.
विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें
हर बुधवार और गुरुवार को विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से नौकरी में उन्नति और कार्यक्षेत्र में सम्मान बढ़ता है.
सफेद चीजों का दान करें
चूंकि चंद्रमा का प्रभाव भी I नाम वालों पर होता है, इसलिए सोमवार को सफेद वस्त्र, चावल, दूध या मिश्री का दान करना शुभ होता है. इससे मन स्थिर रहता है और सही निर्णय लेने की शक्ति मिलती है.
“I” नाम का वाइब्रेशन बढ़ाने वाला रुद्राक्ष पहनें
I नाम वाले लोग 6 मुखी या 2 मुखी रुद्राक्ष धारण कर सकते हैं, जो शुक्र और चंद्रमा दोनों को संतुलित करता है.करियर से जुड़ी डायरी या प्लानिंग सफेद पेन से करें
करियर से जुड़ी डायरी या प्लानिंग सफेद पेन से करें
छोटी बात लग सकती है, लेकिन सफेद रंग शुक्र का प्रतीक है, और इसका इस्तेमाल प्लानिंग या विचार में क्लैरिटी लाता है.
हर महीने की शुरुआत मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की संयुक्त पूजा से करें. इससे पैसों से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं और करियर में अचानक मौके मिल सकते हैं.
I नाम वाले लोगों के जीवन में यदि थोड़ी सी साधना, नियमितता और श्रद्धा के साथ ये उपाय अपनाए जाएं, तो करियर में कामयाबी मिलना निश्चित है.सही दिशा में मेहनत और सच्ची भक्ति दोनों का साथ आपकी किस्मत भी बदल सकता है.
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847