‘K’ नाम वालों के लिए किस देवता की पूजा है शुभ? जानें करियर में सफलता के 5 बेहतरीन उपाय

Name Astrology: ‘K’ नाम से शुरू होने वाले लोगों का स्वभाव ऊर्जा से भरपूर और महत्वाकांक्षी माना जाता है. ऐसे जातकों को करियर में तेजी से आगे बढ़ने के लिए खास देवता की कृपा जरूरी मानी जाती है. जानिए कौन-से देवता की पूजा है शुभ और सफलता के बेहतरीन ज्योतिषीय उपाय.

By Shaurya Punj | May 21, 2025 11:34 AM
an image

Name Astrology: क्या आपका नाम K अक्षर से शुरू होता है? या फिर किसी अपने का नाम इस अक्षर से है? तो यह खबर आपके लिए बेहद खास हो सकती है. ज्योतिष और नामांक शास्त्र के अनुसार, किसी व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर न केवल उसके स्वभाव, सोच और व्यवहार को प्रभावित करता है, बल्कि उसके करियर, लाइफस्टाइल और भाग्य में भी बड़ी भूमिका निभाता है. K अक्षर से नाम वाले लोग आमतौर पर बहुत ही मेहनती, आत्मविश्वासी और लीडरशिप क्वालिटी से भरपूर होते हैं.लेकिन कई बार इतनी खूबियों के बावजूद इन लोगों को करियर में अड़चनों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में ज्योतिषीय उपायों और खास पूजा-पाठ से इनका भाग्य प्रबल किया जा सकता हैअगर आप जानना चाहते हैं कि K नाम अक्षर वाले किस देवता की पूजा करें जिससे उनका करियर चमके, तो आगे पढ़ें इस स्पेशल रिपोर्ट में. साथ ही जानिए ऐसे 5 जबरदस्त और आसान उपाय जो आपको सफलता की सीढ़ियां चढ़ाने में मदद कर सकते हैं.

K अक्षर वालों के लिए किस देवता की पूजा है सबसे शुभ?

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, K अक्षर वालों का संबंध मिथुन राशि या कभी-कभी कर्क राशि से भी माना जाता है.इन राशियों के कारक ग्रह बुध और चंद्रमा होते हैं. इसलिए इन नाम वालों को जिन देवताओं की पूजा करनी चाहिए, वे हैं- भगवान गणेश. बुध ग्रह के कारक देवता माने जाते हैं. K नाम वाले यदि हर बुधवार को भगवान गणेश की पूजा करें, तो रुकावटें दूर होती हैं और करियर में तेजी से प्रगति होती है. चंद्र देव / भगवान शिव की पूजा भी विशेष फलदायी है. चंद्र ग्रह के कारक देवता भगवान शिव माने जाते हैं. K नाम वालों को हर शिवलिंग पर जल अर्पित करना चाहिए.इससे मानसिक शांति और निर्णय लेने की शक्ति बढ़ती है.

Apara Ekadashi 2025 के दिन चार शुभ योगों के साथ पूरे दिन रहेगा अग्नि पंचक

करियर में सफलता के 5 जबरदस्त उपाय (K अक्षर वालों के लिए)

  • हर बुधवार “ॐ गं गणपतये नमः” का जाप करें
  • रोज 108 बार इस मंत्र का जाप करने से बुद्धि और निर्णय क्षमता में वृद्धि होती है.
  • हरे रंग का रूमाल या कपड़ा अपने पास रखें
  • हरा रंग बुध ग्रह को शांत करता है, और करियर में स्थिरता देता है.
  • हर सोमवार शिवलिंग पर कच्चा दूध और शुद्ध जल चढ़ाएं
  • इससे आपकी भावनात्मक अस्थिरता कम होती है और करियर में फोकस बढ़ता है.

तुलसी के पौधे की सेवा करें और घर में रखें

तुलसी ग्रहों की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करती है और सकारात्मकता लाती है.

नींबू-मिर्च का टोटका शनिवार को करें

इसे ऑफिस या दुकान के दरवाजे पर लटकाएं, ताकि नजर दोष और नेगेटिविटी से बचाव हो.

नाम का पहला अक्षर भले ही एक अक्षर हो, लेकिन उसमें छिपा होता है आपके जीवन का बड़ा रहस्य. अगर आप K नाम वाले हैं, तो ऊपर बताए गए उपायों और पूजाओं से आप न सिर्फ अपने करियर में सफलता पा सकते हैं बल्कि जीवन में शांति, स्थिरता और आत्मबल भी हासिल कर सकते हैं.

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version