Q नाम के जातकों को किस देवता की करनी चाहिए उपासना? जानिए सफलता के मंत्र

Name Astrology: Q अक्षर से नाम वाले जातकों के लिए विशेष आध्यात्मिक ऊर्जा मानी जाती है. ऐसे लोगों को करियर और जीवन में सफलता पाने के लिए श्री गणेश या भगवान विष्णु की उपासना करनी चाहिए. नियमित मंत्र जाप और सरल उपायों से भाग्य प्रबल होता है और सफलता के मार्ग खुलते हैं.

By Shaurya Punj | May 29, 2025 8:11 AM
an image

Name Astrology: हम में से बहुत से लोग अपने नाम के पहले अक्षर से जुड़ी राशि, ग्रह और शुभ उपायों को लेकर जिज्ञासु रहते हैं. कई बार हमें लगता है कि करियर में मेहनत के बावजूद मनचाही सफलता नहीं मिल रही. ऐसे में नाम का पहला अक्षर और उससे जुड़ी ज्योतिषीय जानकारी हमारे जीवन की दिशा बदल सकती है. आज हम बात कर रहे हैं उन लोगों की, जिनका नाम Q अक्षर से शुरू होता है. भले ही हिंदी या संस्कृत नामों में ये अक्षर कम देखने को मिलता है, लेकिन अंग्रेजी नामों में इसका चलन है—जैसे Qadir, Queenie, Quasar या अन्य. तो चलिए जानते हैं कि Q नाम वालों के लिए कौन से देवता की पूजा सबसे शुभ मानी जाती है और करियर में सफल होने के लिए क्या आसान उपाय किए जा सकते हैं.

Q अक्षर नाम वालों के लिए शुभ ग्रह और देवता

ग्रह: Q अक्षर को वैदिक ज्योतिष में सीधे किसी खास राशि से नहीं जोड़ा गया है, लेकिन इसकी ऊर्जा गुरु (बृहस्पति) ग्रह से मेल खाती है. ऐसे लोगों के लिए भगवान विष्णु और गुरु बृहस्पति की पूजा सबसे शुभ मानी जाती है. इनकी कृपा से जीवन में स्थिरता, समझदारी और करियर में तरक्की मिलती है.

जून में कब रखें Nirjala और Yogini Ekadashi व्रत?

Q नाम वालों के लिए कौन-सी पूजा करें?

  • गुरुवार के दिन व्रत रखें और पीले वस्त्र पहनें.
  • भगवान विष्णु को पीले फूल, बेसन के लड्डू और केले अर्पित करें.
  • “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” और “ॐ बृं बृहस्पतये नमः” मंत्रों का जप करें.
  • जरूरतमंद बच्चों को पढ़ाई से जुड़ी चीजें दान करें.
  • हर गुरुवार गाय को चने की दाल और गुड़ खिलाएं.

Q अक्षर नाम वालों के लिए करियर में सफलता के आसान टिप्स

  • धैर्य और अनुशासन को अपनाएं. आपकी ऊर्जा स्थिर होती है, लेकिन प्लानिंग में कमी नुकसान कर सकती है.
  • लिखकर प्लान बनाएं और डेली टास्क को टाइम से पूरा करें.
  • हर दिन कुछ नया सीखने की कोशिश करें, कोई स्किल, कोई भाषा या टेक्नोलॉजी.
  • ऑफिस में सीनियर्स और जूनियर्स दोनों से विनम्रता से पेश आएं.
  • खुद को नीला या हल्का पीला रंग ज्यादा पहनने की आदत डालें, ये आपको पॉजिटिविटी देगा.
  • अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, या जॉब में प्रमोशन चाहते हैं, तो हर गुरुवार भगवान विष्णु की पूजा और गरीब बच्चों की मदद जरूर करें. इससे आपका आत्मबल बढ़ेगा और भाग्य भी साथ देगा.
  • Q अक्षर नाम वाले लोग अक्सर अंदर से शांत, सोच-समझकर फैसले लेने वाले और भावनात्मक रूप से मजबूत होते हैं. अगर ये लोग नियमित रूप से भगवान विष्णु और बृहस्पति देव की पूजा करें और जीवन में अनुशासन रखें, तो सफलता उनके कदम चूम सकती है.

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version