असर डालता है. खासकर जब बात करियर या जीवन में तरक्की की हो, तो सही देवता की पूजा करना बेहद लाभकारी होता है.
आज हम बात कर रहे हैं ‘R’ अक्षर से नाम शुरू होने वाले लोगों की. अगर आपका नाम Rahul, Ramesh, Ritu, Radhika, Raj, Rekha या किसी और R अक्षर से शुरू होता है, तो ये स्टोरी खास आपके लिए है.ज्योतिष के अनुसार, R अक्षर वाले जातकों के जीवन में करियर को ऊंचाई देने और सफलता पाने के लिए विशेष देवता की पूजा और कुछ आसान उपाय करने से बहुत अच्छे परिणाम मिल सकते हैं. आइए जानते हैं…
Budh Gochar 2025 से इन 3 राशियों की चमकेगी तकदीर
किस देवता की पूजा है R अक्षर वालों के लिए सबसे शुभ?
भगवान विष्णु और भगवान गणेश – ये दो देवता R अक्षर वालों के लिए सबसे शुभ माने जाते हैं.
भगवान विष्णु की पूजा क्यों करें?
- R अक्षर का संबंध तुला या कन्या राशि से माना जाता है.
- ये राशियां स्थिरता, बुद्धिमत्ता और संतुलन की ओर इशारा करती हैं.
- भगवान विष्णु की पूजा करने से करियर में स्थिरता आती है, और आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं.
भगवान गणेश की पूजा क्यों जरूरी है?
- हर काम की शुरुआत श्री गणेश के नाम से होती है.
- R अक्षर वाले लोग अक्सर जल्दबाजी या निर्णय लेने में गलती कर बैठते हैं.
- गणेश जी की पूजा से विचारों में स्पष्टता आती है और सही फैसले लेने की शक्ति मिलती है.
करियर में सफलता के आसान और असरदार उपाय
- हर बुधवार भगवान गणेश को दूर्वा (हरी घास) अर्पित करें
- इससे आपकी वाणी में मिठास आएगी और इंटरव्यू व मीटिंग में प्रभाव बढ़ेगा.
- ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का जाप रोज 108 बार करें
- ये मंत्र मानसिक शांति और करियर में ग्रोथ के लिए बेहद फायदेमंद होता है.
- रोज सुबह पीले रंग के वस्त्र पहनें (अगर संभव हो)
- पीला रंग बुध और विष्णु जी का प्रिय है, इससे आत्मविश्वास और कार्यकुशलता बढ़ती है.
- हर गुरुवार गरीब बच्चों को पुस्तक या पेन दान करें
- इससे आपको पढ़ाई, नौकरी और प्रमोशन में फायदा मिलेगा.
- अपने काम की शुरुआत ‘श्री गणेशाय नमः’ लिखकर करें
- इससे नए प्रोजेक्ट्स या काम में रुकावटें कम होंगी और सफलता मिलेगी.
अगर आपका नाम R अक्षर से शुरू होता है, तो आपके लिए भगवान विष्णु और श्री गणेश की पूजा बेहद शुभ मानी जाती है.साथ ही ऊपर बताए गए उपाय आपके करियर को नई दिशा दे सकते हैं. ये उपाय कठिन नहीं हैं, लेकिन नियमित और श्रद्धा से करने पर इसके चमत्कारी लाभ आपको खुद अनुभव होंगे.
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847
Rakshabandhan 2025: राखी बंधवाते समय भाई को किस दिशा में बैठाना शुभ, रक्षाबंधन पर अपनाएं ये वास्तु टिप्स
Sawan Pradosh Vrat 2025: श्रावण मास का अंतिम प्रदोष व्रत आज, इस विधि से करें पूजा
Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन पर इस बार 95 सालों बाद बन रहा है दुर्लभ योग, मिलेगा दोगुना फल
Aaj Ka Panchang: आज 6 अगस्त 2025 का ये है पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और अशुभ समय की पूरी जानकारी