Nautapa Daan 2025 : नौतपा के दौरान दान करनी चाहिए ये 5 वस्तुएं, मिलेगा लाभ

Nautapa Daan 2025 : नौतपा केवल एक मौसम नहीं, बल्कि आत्मशुद्धि और दान-पुण्य का विशेष काल है. इन दिनों में उपरोक्त वस्तुओं का दान कर व्यक्ति प्रकृति के साथ संतुलन बनाता है.

By Ashi Goyal | May 27, 2025 5:30 AM
feature

Nautapa Daan 2025 : नौतपा हिंदू पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ माह में सूर्य के विशेष प्रभाव से उत्पन्न नौ अत्यंत गर्म दिन होते हैं. इस वर्ष 2025 में नौतपा का आरंभ 25 मई से हो चुका है. नौतपा में सूर्य की प्रचंडता से पृथ्वी तपती है, जिससे गर्मी अपने चरम पर होती है. ऐसे समय में दान करने से न केवल पापों का क्षय होता है, बल्कि पुण्य की वृद्धि भी होती है. विशेष रूप से निम्न वस्तुओं का दान करने से शुभ फल और ईश्वर की कृपा प्राप्त होती है:-

– जल से भरे मटके का दान

नौतपा की तेज गर्मी में जल का विशेष महत्व होता है. इस समय प्यासे को पानी पिलाना सबसे बड़ा पुण्य माना गया है. यदि इस काल में मिट्टी या तांबे का मटका भरकर शीतल जल के साथ किसी जरूरतमंद को दान किया जाए, तो यह जीवन में शांति, सुख और समृद्धि लाता है. यह दान सूर्य देव को प्रसन्न करता है और पितृ दोष भी शांत होता है.

– छाता, चप्पल और वस्त्रों का दान

गर्मी के इस भीषण समय में छाया और वस्त्र का महत्व अत्यधिक बढ़ जाता है. इस कारण नौतपा के दिनों में गरीबों को छाता, चप्पल और सूती वस्त्र दान करना परम पुण्यदायी होता है. इससे व्यक्ति को राहु और शनि के अशुभ प्रभाव से मुक्ति मिलती है और जीवन में संतुलन बना रहता है.

– सत्तू, चावल और शक्कर का दान

नौतपा में शरीर को ठंडक देने वाले खाद्य पदार्थ जैसे सत्तू, चावल और मिश्री या शक्कर का दान करने से शुभ फल प्राप्त होता है. यह न केवल भूखों की सेवा है, बल्कि इससे ग्रह दोष भी शांत होते हैं. विशेष रूप से रविवार और मंगलवार को यह दान करने से सूर्य और मंगल की कृपा प्राप्त होती है.

– पंखा और ठंडी सामग्री का दान

गर्मी में पंखे, खस की चटाई, पानी की बोतल, बेल का शरबत, आम का पना आदि ठंडी सामग्री दान करने से अत्यंत पुण्य प्राप्त होता है. यह दान ना केवल शारीरिक ताप से राहत देता है, बल्कि जीवन के मानसिक ताप को भी शांत करता है. यह दान शांति, संतोष और मानसिक बल प्रदान करता है.

– गौ सेवा और तुलसी का पौधा दान

धार्मिक दृष्टि से नौतपा के दौरान गौ सेवा अत्यंत फलदायी मानी जाती है. इस काल में गाय को हरा चारा, गुड़ या ठंडा पानी पिलाना विशेष पुण्यदायी होता है. साथ ही तुलसी का पौधा दान करना भी शुभ संकेत देता है, जिससे घर में पॉजिटिव एनर्जी और शुद्ध वातावरण बना रहता है.

यह भी पढ़ें : Nautapa 2025 : लगातार 9 दिन करें ये नौ काम, नौतपा से मिलेगी राहत, जानें धार्मिक उपाय

यह भी पढ़ें : Nautapa 2025 होने वाला है शुरू, ऐसे प्राप्त करें सूर्य देव की कृपा

यह भी पढ़ें : Nautapa 2025 के ये नौ दिन भूल से भी न करें ये गलतियां, पढ़ सकता है भारी

नौतपा केवल एक मौसम नहीं, बल्कि आत्मशुद्धि और दान-पुण्य का विशेष काल है. इन दिनों में उपरोक्त पाँच वस्तुओं का दान कर व्यक्ति न केवल प्रकृति के साथ संतुलन बनाता है, बल्कि आध्यात्मिक रूप से भी उन्नति करता है. ऐसे दान से जीवन में शुभ संकेत, शांति और प्रभु की कृपा प्राप्त होती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version