मूलांक 6 वालों को कौन से रत्न से मिलेगा भाग्य, यहां जानें

Numerology, Mulank 6 Lucky Gemstone: जन्मतिथि के अनुसार निकाले गए मूलांक का सभी ग्रहों से संबंध होता है, और ग्रहों की स्थिति का व्यक्ति के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. यदि आप जीवन में विभिन्न प्रकार के कष्टों से मुक्ति पाना चाहते हैं, तो ग्रहों की स्थिति को मजबूत करना आवश्यक है. 6 मूलांक वाले रत्न को धारण करने से जीवन में समृद्धि प्राप्त की जा सकती है. आइए जन्मतिथि के माध्यम से जानें कि आपके लिए कौन सा रत्न धारण करना शुभ हो सकता है.

By Shaurya Punj | April 28, 2025 3:40 PM
an image

Numerology: अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15 या 24 तारीख को हुआ है, तो आपका मूलांक 6 बनता है.अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 6 का स्वामी ग्रह शुक्र होता है, जो प्रेम, सुंदरता, ऐश्वर्य और कला का प्रतीक है. ऐसे में सही रत्न का चयन आपके जीवन में सफलता, प्रेम और समृद्धि ला सकता है. लेकिन गलत रत्न का चयन आपके जीवन में समस्याएं भी खड़ी कर सकता है.जानिए मूलांक 6 के लिए कौन सा रत्न शुभ और कौन सा अशुभ माना गया है.

शुभ रत्न: हीरा

हीरा मूलांक 6 वालों के लिए सबसे शुभ रत्न माना जाता है. यह शुक्र ग्रह से जुड़ा हुआ रत्न है, जो आकर्षण, सौंदर्य, प्रेम और आर्थिक समृद्धि बढ़ाता है. हीरा पहनने से मूलांक 6 वाले लोगों का आत्मविश्वास बढ़ता है और समाज में उनकी छवि निखरती है. यह रत्न वैवाहिक जीवन को भी मधुर बनाता है और रिश्तों में प्रेम और समझ बढ़ाता है. साथ ही यह व्यक्ति के अंदर छिपी हुई कलात्मक प्रतिभा को भी बाहर लाता है.

मई 2025 में विवाह के लिए 15 शुभ मुहूर्त, जानिए सबसे बेस्ट डेट

कैसे पहनें

शुक्रवार के दिन चांदी या प्लैटिनम की अंगूठी में हीरा पहनना शुभ माना जाता है.पहनने से पहले विधिपूर्वक पूजा करना जरूरी है.

अशुभ रत्न: नीलम

नीलम यानी ब्लू सफायर मूलांक 6 वालों के लिए शुभ नहीं माना जाता. नीलम का संबंध शनि ग्रह से होता है, जो शुक्र के स्वभाव से काफी अलग और कठोर प्रभाव वाला ग्रह है. नीलम पहनने से मूलांक 6 वालों के जीवन में अचानक बाधाएं, मानसिक तनाव और रिश्तों में कड़वाहट आ सकती है. आर्थिक नुकसान और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां भी हो सकती हैं.

क्यों न पहनें

शुक्र एक सुख-संपत्ति और आनंद देने वाला ग्रह है, जबकि शनि संयम और संघर्ष का ग्रह है. दोनों के स्वभाव में अंतर होने के कारण नीलम पहनना आपके स्वाभाविक शुक्र प्रभाव को कमजोर कर सकता है.

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version