हथेली में है गोल निशान, तो जानें मिलेगा शुभ या अशुभ फल

Palmistry: यदि आप हस्तरेखा शास्त्र के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी रखते हैं, तो हथेली पर बने गोल निशानों से आप कई महत्वपूर्ण बातें जान सकते हैं. इन निशानों की स्थिति, अर्थात् हथेली में मौजूद रेखाओं पर इनका स्थान, आपको जीवन में घटित होने वाली घटनाओं का अनुमान लगाने में सहायता कर सकता है. आइए जानते हैं कि गोल निशान की कौन सी स्थिति शुभ या अशुभ संकेत देती है.

By Shaurya Punj | February 17, 2025 11:19 AM
an image

Palmistry: हर व्यक्ति अपने भविष्य के बारे में जानने की इच्छा रखता है. इसके लिए ज्योतिष को सबसे महत्वपूर्ण साधन माना जाता है, जो आपके भविष्य या अतीत का सटीक आकलन करने में सहायक होता है. आइए जानते हैं गोल निशान की कौन सी स्थिति देती है शुभ-अशुभ का संकेत…..

हाथ में ये निशान होता है शुभ

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति के सूर्य पर्वत पर गोलाकार निशान हो, तो इसे शुभ माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि यह निशान जातक को सरकारी क्षेत्र में सफलता की प्राप्ति का संकेत देता है. इसके अतिरिक्त, जातक को पैतृक संपत्ति का लाभ भी मिल सकता है, और इसके साथ ही मान-सम्मान में वृद्धि की संभावना भी होती है.

भाग्य रेखा पर ऐसा निशान तो आपका धनवान बनना पक्का

हाथ में हो ऐसा निशान तो बचें लापरवाही से

वहीं, यदि किसी व्यक्ति के चंद्र पर्वत पर गोलाकार निशान हो, तो इसे अशुभ माना जाता है. चंद्र पर्वत हथेली के अंगूठे के विपरीत स्थित होता है. हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार, इस प्रकार के निशान का होना यह दर्शाता है कि व्यक्ति को जल स्रोतों जैसे नदी, तालाब, समुद्र आदि के निकट लापरवाही से बचना चाहिए.

हृदय रेखा पर रहे ये चिन्ह

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति की हृदय रेखा पर वृत्त का चिन्ह पाया जाए, तो उस व्यक्ति को सावधान रहना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि यह चिन्ह दिल से जुड़ी समस्याओं का संकेत दे सकता है. इसके अतिरिक्त, इस व्यक्ति को प्रेम में धोखे का सामना भी करना पड़ सकता है. साथ ही, आंखों से संबंधित रोगों की संभावना भी बनी रहती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version