Paush Pradosh Vrat 2024: आज रखा जा रहा है साल का आखिरी प्रदोष व्रत, इस विधि से करें पूजा
Paush Pradosh Vrat 2024: साल का अंतिम प्रदोष व्रत 28 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा, जिसे शनि प्रदोष व्रत के नाम से जाना जाता है. इस व्रत को करने से पुत्र की आयु में वृद्धि होती है और पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही, शनिदेव की कृपा भी प्राप्त होती है.
By Shaurya Punj | December 28, 2024 6:00 AM
Paush Pradosh Vrat 2024: पौष मास में प्रदोष व्रत का अत्यधिक महत्व है, क्योंकि यह व्रत भगवान शिव की पूजा और आराधना से संबंधित है. वर्ष 2024 में पौष माह में अंतिम प्रदोष व्रत आज 28 दिसंबर को रखा जा रहा है. प्रदोष व्रत हर महीने दो बार आयोजित किया जाता है, एक बार त्रयोदशी तिथि पर सूर्योदय से पूर्व और दूसरी बार सूर्यास्त के समय. पौष माह में यह व्रत विशेष रूप से शिव भक्तों के लिए लाभकारी होता है. इसलिए सही तिथि और व्रत करने की विधि को जानना आवश्यक है.
शनि प्रदोष व्रत पूजा का शुभ मुहूर्त
भगवान शिव की आराधना के लिए 28 दिसंबर को पूजा का समय शाम 5:33 बजे से लेकर रात 8:17 बजे तक निर्धारित किया गया है. इस अवधि में भगवान शिव की पूजा करने से विशेष लाभ की प्राप्ति होती है.