PM Narendra Modi ने किया करणी माता मंदिर के दर्शन , यहां दूर होते हैं शनि और राहु दोष

PM Narendra Modi Karni Mata Temple Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बीकानेर का दौरा कर रहे हैं. उन्होने यहां देशनोक स्थित श्री करणी माता मंदिर में दर्शन के बाद पूजा अर्चना किया. हम यहां बता रहे हैं कि

By Shaurya Punj | May 22, 2025 11:47 AM
an image

PM Narendra Modi Karni Mata Temple Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 मई को राजस्थान की यात्रा पर हैं. उन्होंने बीकानेर में करणी माता मंदिर में सुबह लगभग 11 बजे दर्शन किया. बीकानेर में उत्साह का माहौल है, क्योंकि उसी दिन पीएम मोदी का करणी माता मंदिर जाने का कार्यक्रम निर्धारित है. यह यात्रा धार्मिक दृष्टिकोण से ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

जानें करणी माता के बारे में

करणी माता को मां दुर्गा का अवतार माना जाता है. वे जोधपुर और बीकानेर के राजपरिवारों की कुलदेवी हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, करणी माता ने विवाह के पश्चात सांसारिक जीवन का त्याग कर कठोर तपस्या आरंभ की और लगभग 151 वर्षों तक जीवित रहीं. उनके चमत्कारों और आशीर्वाद की कई कथाएं राजस्थान में प्रचलित हैं.

PM Modi करेंगे करणी माता मंदिर के दर्शन

करणी माता मंदिर के दर्शन से क्या होता है

करणी माता मंदिर में दर्शन करने से शनि और राहु के दोष समाप्त होते हैं, ऐसा विश्वास किया जाता है. करणी माता को भक्तों की रक्षा करने वाली देवी माना जाता है और उनके दर्शन से भक्तों को मानसिक शांति प्राप्त होती है, जिससे वे किसी भी समस्या से मुक्त हो जाते हैं.

मंदिर में चूहों का दिखना शुभ संकेत

देशनोक में स्थित यह मंदिर अपनी विशेषता के कारण विश्वभर में प्रसिद्ध है. यहां लगभग 25 हजार चूहे निवास करते हैं, जिन्हें श्रद्धालु ‘काबा’ के नाम से पूजते हैं. ये चूहे मंदिर के हर स्थान पर दिखाई देते हैं, और यह आश्चर्यजनक है कि ये किसी को हानि नहीं पहुंचाते. इस मंदिर को चूहों का मंदिर भी कहा जाता है. यहां यह मान्यता है कि यदि किसी भक्त को मंदिर में सफेद चूहा दिखाई दे, तो यह एक शुभ संकेत माना जाता है. कहा जाता है कि सफेद चूहे का दर्शन सभी इच्छाओं को पूरा करता है और दुर्भाग्य को दूर करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version