Premanand Ji Maharaj Tips : क्या आप भी रोज कर रहे हैं ये 3 गलतियां ? प्रेमानंद जी के अनुसार इनसे बचें

Premanand Ji Maharaj Tips : प्रेमानंद जी महाराज न केवल भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति का मार्ग दिखाते हैं, बल्कि जीवन की छोटी-छोटी गलतियों की ओर भी हमारा ध्यान आकर्षित करते हैं

By Ashi Goyal | July 27, 2025 11:34 PM
an image

Premanand Ji Maharaj Tips : स्वामी प्रेमानंद जी महाराज का जीवन, वाणी और उपदेश आज के समय में करोड़ों भक्तों को आध्यात्मिक प्रकाश दे रहे हैं. उनका संदेश सीधा, सरल और आत्मा को छू जाने वाला होता है. वे न केवल भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति का मार्ग दिखाते हैं, बल्कि जीवन की छोटी-छोटी गलतियों की ओर भी हमारा ध्यान आकर्षित करते हैं, जो हमारी भक्ति और सुख-शांति में बाधा बन सकती हैं, आइए जानें – प्रेमानंद जी महाराज के अनुसार वे 3सामान्य लेकिन गंभीर गलतियां, जो हम रोज़ अनजाने में करते हैं, और जिनसे बचना अत्यंत आवश्यक है:-

– दिखावे वाली भक्ति करना

  • महाराज जी बार-बार कहते हैं –
  • “ईश्वर को चढ़ावे से नहीं, सच्चे भाव से पाया जा सकता है”
  • अगर आप सिर्फ पूजा के नाम पर सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हैं, या दूसरों को दिखाने के लिए मंदिर जाते हैं, तो यह भक्ति नहीं, अहंकार है.
  • सच्ची भक्ति वह है जो मन, वचन और कर्म से हो – भले ही वो घर के एक कोने में बैठे-बैठे हो.

– संत और शास्त्रों पर शंका करना

  • आज का मानव विज्ञान में इतना उलझ चुका है कि वह संतों की वाणी और शास्त्रों की सत्यता पर प्रश्न करने लगता है.
  • प्रेमानंद जी कहते हैं –
  • “जो अपने गुरु पर संदेह करता है, उसका जीवन कभी स्थिर नहीं हो सकता”
  • शंका करना मन की चंचलता है. श्रद्धा ही वह सेतु है जो भक्त को भगवान से जोड़ता है.

– भजन और नामस्मरण में नियमितता न रखना

  • महाराज जी कहते हैं —
  • “जैसे रोज भोजन करना जरूरी है, वैसे ही आत्मा के लिए ‘नाम जप’ जरूरी है”
  • अगर आप रोज़ नियम से हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे का जाप नहीं करते, तो आपकी आत्मा निर्बल होती जाती है.
  • नाम स्मरण ही वह शक्ति है जो आज के कलियुग में भवसागर पार करा सकती है.

– प्रेमानंद जी महाराज का संदेश स्पष्ट है —

  • “भक्ति आसान है, यदि हम मन को सरल रखें और छोटे-छोटे दोषों से बचें”
  • यदि हम उपरोक्त तीन गलतियों से सचेत हो जाएं, तो निश्चित ही हमारे जीवन में शांति, संतोष और ईश्वर की कृपा बनी रहेगी.

यह भी पढ़ें : Premanand Ji Maharaj Tips : क्या आप भी जीवन में दुखी हैं? जानिए प्रेमानंद जी महाराज की शांति पाने की सरल विधियां

यह भी पढ़ें : Premanand Ji Maharaj Tips : कलियुग में भगवान को कैसे पाएं? – जानिए प्रेमानंद जी महाराज का सरल मार्ग

यह भी पढ़ें : Premanand Ji Maharaj Tips : प्रेमानंद जी महाराज के अनुसार घमंडी लोगों को परखने के प्रभावशाली उपाय

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version