Premanand Ji Maharaj Tips : तन-मन को कैसे रखें हमेशा फुर्तीला, बता रहे हैं प्रेमानंद जी महाराज

Premanand Ji Maharaj Tips : प्रेमानंद जी महाराज के बताए ये सरल उपाय तन-मन को केवल स्वस्थ ही नहीं, बल्कि दिव्यता से भर देते हैं. यदि श्रद्धा और नियमितता से इनका पालन किया जाए तो जीवन में ऊर्जा, प्रसन्नता और अध्यात्म का प्रकाश सदैव बना रहता है.

By Ashi Goyal | June 17, 2025 11:44 PM
an image

Premanand Ji Maharaj Tips : सनातन धर्म में शरीर और मन को संतुलित और सात्विक बनाए रखना परम आवश्यक माना गया है. यदि तन स्वस्थ और मन प्रसन्न हो, तो जीवन में कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं रहता. इसी उद्देश्य से संत श्री प्रेमानंद जी महाराज समय-समय पर भक्तों को कुछ ऐसे सरल परंतु प्रभावशाली उपाय बताते हैं, जिनके माध्यम से व्यक्ति न केवल शारीरिक रूप से ऊर्जावान रहता है, बल्कि मानसिक रूप से भी शांति और स्थिरता प्राप्त करता है. उनके बताए उपाय आध्यात्मिक दृष्टि से गहराई लिए होते हैं और रोज़मर्रा के जीवन में सहजता से अपनाए जा सकते हैं:-

– प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में उठने की आदत डालें

प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि ब्रह्म मुहूर्त आत्मिक शक्ति जागृत करने का श्रेष्ठ काल होता है. इस समय उठकर भगवान का स्मरण, प्राणायाम एवं जल सेवन करने से शरीर में पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है और दिनभर आलस्य नहीं आता.

– भोजन को बनाएं सात्विक और नियमित

संत जी बार-बार इस बात पर जोर देते हैं कि जैसा अन्न खाओ, वैसा मन बनता है. अतः तन-मन को शुद्ध और सक्रिय रखने के लिए सात्विक भोजन करें – जैसे हरी सब्जियां, फल, गौदुग्ध और घर का बना ताजा भोजन. मांसाहार, अति मिर्च-मसाले और बासी भोजन से दूर रहें..

– नित्य ध्यान और जप करें

प्रेमानंद जी महाराज के अनुसार, नित्य 15-30 मिनट ध्यान और भगवन्नाम जप करने से मानसिक चंचलता समाप्त होती है और आत्मबल की वृद्धि होती है. इससे तनाव दूर होता है, मन शांत रहता है और कार्यक्षमता बढ़ती है.

– सेवा और संयम को जीवन का हिस्सा बनाएं

तन और मन को हल्का व निर्मल रखने का सबसे सरल उपाय है सेवा. संत जी कहते हैं – “सेवा से बड़ा कोई योग नहीं” रोज़मर्रा के जीवन में माता-पिता, गुरुजनों और ज़रूरतमंदों की सेवा करें और जीवन में संयम रखें, विशेषतः वाणी, आहार और व्यवहार में.

– हर दिन कुछ क्षण मौन में बिताएं

संत प्रेमानंद जी महाराज मौन को आत्मा की दवा बताते हैं. दिन में 10-15 मिनट मौन रहकर स्वयं से जुड़े रहना मानसिक थकावट को दूर करता है और आंतरिक ऊर्जा को स्थिर करता है. मौन साधना से चित्त शांत होता है और तन में नवीन ऊर्जा का संचार होता है.

यह भी पढ़ें : Premanand Ji Maharaj Tips : प्रेमानंद जी बताते है टूटी दोस्ती को वापिस पाने के उपाय

यह भी पढ़ें : Premanand Ji Maharaj Tips : जीवन के 5 सबसे बड़े सबक बताए प्रेमानंद जी महाराज ने

यह भी पढ़ें : Premanand Ji Maharaj Tips :प्रेमानंद जी महाराज की शिक्षा – बच्चों को सरल और प्रभावी ढंग से पढ़ाने के महत्वपूर्ण उपाय

प्रेमानंद जी महाराज के बताए ये सरल उपाय तन-मन को केवल स्वस्थ ही नहीं, बल्कि दिव्यता से भर देते हैं. यदि श्रद्धा और नियमितता से इनका पालन किया जाए तो जीवन में ऊर्जा, प्रसन्नता और अध्यात्म का प्रकाश सदैव बना रहता है. यही सच्ची भक्ति और स्वस्थ जीवन की कुंजी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version