Raksha Bandhan 2025: बिहार, यूपी और झारखंड में कब मनाया जाएगा राखी का पावन पर्व, यहां जानें सही डेट
Raksha Bandhan 2025: भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन इस साल बिहार, यूपी और झारखंड में कब मनाया जाएगा, यह जानना सभी के लिए जरूरी है। शुभ तिथि, मुहूर्त और भद्रा काल की जानकारी के साथ जानें इस पावन पर्व से जुड़ी खास बातें और परंपराएं.
By Shaurya Punj | July 17, 2025 8:26 AM
Raksha Bandhan 2025 Date: भाई-बहन के प्रेम और सुरक्षा के वचन का पावन पर्व रक्षाबंधन सावन पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस दिन बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई उनकी रक्षा का वचन देते हैं. हालांकि यदि भद्रा काल का संयोग बन जाए तो त्योहार की शुभता पर असर पड़ सकता है, क्योंकि भद्रा को अशुभ माना जाता है. पिछले वर्षों में भद्रा के कारण राखी बांधने का समय बदलना पड़ा था. ऐसे में इस वर्ष भी यह जानना जरूरी है कि भद्रा का योग बनेगा या नहीं, ताकि शुभ मुहूर्त में ही रक्षासूत्र बांधा जा सके. आइए जानते हैं रक्षाबंधन की तिथि, भद्रा काल और सही समय.
बिहार, यूपी और झारखंड में कब मनाया जाएगा राखी
बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड में रक्षाबंधन का पर्व 9 अगस्त 2025 (शनिवार) को श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा. यह तिथि सावन मास की पूर्णिमा को पड़ती है, और पंचांग के अनुसार उदया तिथि होने के कारण इसी दिन पर्व मनाना शुभ माना गया है. उत्तर भारत के सभी राज्यों में रक्षाबंधन इसी तिथि को एक समान रूप से मनाया जाएगा.
राखी बांधने का श्रेष्ठ समय सुबह 5:47 बजे से दोपहर 1:24 बजे तक रहेगा.
इस दिन भद्रा काल सुबह तक ही समाप्त हो जाएगा, जिससे राखी बांधने के समय पर कोई विघ्न नहीं रहेगा और पूरे दिन शुभता बनी रहेगी.
पर्व का परंपरागत महत्व
रक्षाबंधन भाई-बहन के रिश्ते में प्रेम, विश्वास और सुरक्षा के वचनों का प्रतीक है. बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उसकी लंबी उम्र की कामना करती हैं, वहीं भाई जीवनभर रक्षा और सहयोग का वचन देते हैं.
रक्षा बंधन से जुड़ी परंपरा
इस पर्व की ऐतिहासिक और आध्यात्मिक गहराई को श्रीकृष्ण-द्रौपदी और रानी कर्णावती-हुमायूं जैसी कथाएं उजागर करती हैं, जो रक्षासूत्र की महिमा को दर्शाती हैं.