– भगवान का यंत्र या रुद्राक्ष माला
यदि भाई को शिव, विष्णु, हनुमान या अन्य किसी ईष्ट में विशेष श्रद्धा हो, तो उनसे संबंधित रुद्राक्ष माला, श्री यंत्र, या कवच उपहार स्वरूप देना अत्यंत शुभ होता है. इससे भाई के जीवन में आध्यात्मिक सुरक्षा और मानसिक स्थिरता बनी रहती है.
– भागवत गीता या रामचरितमानस की प्रतिलिपि
धर्मग्रंथों की भेंट न केवल ज्ञान देती है, बल्कि आत्मा को भी शुद्ध करती है. भाई को श्रीमद्भागवत गीता, रामायण, या हनुमान चालीसा भेंट करें, जिससे वह सत्मार्ग पर चले और जीवन में धर्म का महत्व समझे.
– तुलसी का पौधा या शुद्ध पंचगव्य दीपक
तुलसी माता को लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है. तुलसी का पौधा उपहार में देने से घर में सकारात्मक ऊर्जा और लक्ष्मी का वास होता है। पंचगव्य से बना दीपक भी भाई को धार्मिकता की ओर प्रेरित करेगा.
– भक्ति संगीत या मंत्र की रिकॉर्डिंग
यदि भाई ध्यान या भजन में रुचि रखता है, तो उसे शिव तांडव, विष्णु सहस्रनाम, या सुंदरकांड की ऑडियो रिकॉर्डिंग भेंट करें. इससे उसका मन शांत रहेगा और आध्यात्मिक विकास में सहायता मिलेगी.
– गौ सेवा या किसी मंदिर में दान का संकल्प
भाई के नाम से गौशाला में चारा दान, पंडितों को वस्त्र, या कन्याओं को भोजन कराना अत्यंत पुण्यदायक होता है. बहन द्वारा किए गए इस सेवा भाव से भाई को अनदेखी शक्तियों की रक्षा प्राप्त होती है.
यह भी पढ़ें : Raksha Bandhan 2025 : रक्षाबंधन से जुड़ी हैं विष्णु, इंद्राणी और कृष्ण की कथाएं
यह भी पढ़ें : Raksha Bandhan 2025 : अगर कुंडली में हैं दोष, तो रक्षाबंधन 2025 के दिन करें ये विशेष रक्षा मंत्र जाप
यह भी पढ़ें : Raksha Bandhan 2025 : राखी और जनेऊ, क्या जानते हैं दो पवित्र सूत्रों के बीच का आध्यात्मिक अंतर?
रक्षाबंधन पर केवल वस्त्र, मिठाई या महंगे गिफ्ट नहीं, बल्कि ऐसा कुछ दें जो आध्यात्मिक, स्थायी और पावन हो. उपर्युक्त उपहार भाई को धर्म, सेवा और आत्मिक उन्नति की राह पर ले जाने में सहायक होंगे.