Rakshabandhan 2024 Shubh Muhurat: रक्षाबंधन आज, जानें किस शुभ मुहूर्त में बांधें भाई को राखी
Rakshabandhan 2024: रक्षाबंधन का त्योहार आज 19 अगस्त के दिन मनाया जाएगा. इस साल राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 19 अगस्त दोपहर 01:32 से लेकर रात 09:07 तक रहने वाला है.
By Shaurya Punj | August 19, 2024 7:03 AM
Rakshabandhan 2024 Shubh Muhurat: भाई और बहन के बीच के विश्वास और स्नेह का त्योहार रक्षाबंधन आज मनाया जा रहा है. इस दिन बहनें अपने भाई कि कलाई पर राखी बांधती हैं, और बदले में उन्हें भाई उनकी रक्षा करने का वचन देता है. रक्षाबंधन के दौरान भद्रा काल का विशेष ध्यान रखा जाता है. इस साल भद्रा काल को लेकर ही भ्रम की स्थिति बनी हुई है. यहां हम आपको बताने वाले हैं भद्रा होने के कारण आप अपने भाई को किस समय राखी बांध सकती हैं.
हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल राखी बांधने का शुभ मुहूर्त दोपहर 01:30 से रात्रि 09:07 तक रहेगा. देखा जाए तो शुभ मुहूर्त 07 घंटे 37 मिनट का रहेगा. राखी बांधने का शुभ मुहूर्त आरंभ – दोपहर 01:30 के बाद राखी बांधने का शुभ मुहूर्त समापन- रात्रि 09:07 तक
राखी पर भद्रा को लेकर क्या है मान्यता ?
भद्रा नक्षत्र में भाई को राखी नहीं बांधना चाहिए. ऐसी मान्यता है कि रावण को उसकी बहन ने भद्रा नक्षत्र में ही राखी बांधी थी. इससे उसका अनिष्ट हुआ.
राखी बांधते समय बोले ये मंत्र
शास्त्रों के अनुसार बहन को भाई के कलाई पर राखी बांधते वक्त इस मंत्र का उच्चारण करना चाहिए. येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबल:। तेन त्वाम् प्रतिबद्धनामि ,रक्षे माचल माचल:।