Ram Darbar Pran Pratistha 2025: अयोध्या में भक्ति की वबयार बह रही है, श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्रथम तल पर राम दरवार को स्थापना सहित सात अन्य मंदिरों में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान मंगलवार को शुरू हो गया. यहां 1,975 मंत्रों के साथ अग्नि देवता को आहुति दी जायेगी. इसके साथ ही रामरक्षा स्तोत्र, हनुमान चालीसा और अन्य भक्ति भजनों का पाठ किया जा रहा है. मुख्य समारोह पांच जून को गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर संपन्न होगा.
अष्टमी से शुरू होकर दशमी तक चलेगा धार्मिक आयोजन
तीन दिवसीय विशेष धार्मिक आयोजन ज्येष्ठ शुक्ल अष्टमी से शुरू होकर दशमी तक चलेगा. यह महाआयोजन विधिवत पूजा, भोग और आरती के साथ संपन्न होगा. पांच जून ज्येष्ठ शुक्ल दशमी को पूजा सुबह 6:30 वजे से शुरू होकर 11:20 बजे तक चलेगी. इसके बाद 11:25 बजे प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का आयोजन होगा. इसके बाद पूजा जारी रहेगी, सभी कार्यक्रम दोपहर 1:00 बजे तक चलेंगे. सनातन परंपरा में चार युगों में से द्वापर युग की शुरुआत ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मानी जाती है, इसलिए यह तिथि चुनी गयी है. वहीं, बुधवार को एलोन मस्क भी अयोध्या में श्रीराम लला के दर्शन के लिए पहुंचेंगे.
प्रतिघंटा 50 श्रद्धालुओं को ही पास के माध्यम से प्रवेश
जनता के लिए मंदिर दर्शन को लेकर अंतिम निर्णय विचाराधीन है. विशेषकर प्रथम तल स्थित श्री राम दरबार में दर्शन की अनुमति सीमित होगी. चर्चा है कि प्रतिघंटा अधिकतम 50 श्रद्धालुओं को ही पास के माध्यम से प्रवेश दिया जा सकता है.
100 साल पुरानी सफेद संगमरमर की हैं मूर्तियां
मंदिर में स्थापित हो रहे राम दरबार को करीब 100 साल पुराने सफेद संगमरमर के पत्थर से जयपुर के मूर्तिकार पांडे परिवार ने तैयार किया है. इनमें भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण जी. भरतजी, शत्रुघ्न जी और हनुमान जी की मूर्ति है. पांडे परिवार चार पीढ़ियों से मूर्ति बनाने का काम कर रहा है.
सीएम योगी के लिए होगा यह दिन खास
पांच जून को राम मंदिर के प्रथम तल पर राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. खास बात ये है कि इसी दिन सीएम का 53वां जन्मदिन है. इस दिन प्राण प्रतिष्ठा में समारोह उनके लिए खास होगा. 1,975 मंत्रों के साथ अग्नि देवता को दी जायेगी आहुति
120 आचार्य
पवित्र अनुष्ठान में ले रहे भाग
100 आचार्य अयोध्या शेष काशी, प्रयाग जैसे तीर्थस्थलों के
देवालयों में प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान शुरू
राम मंदिर की कुल ऊंचाई हो गयी 203 फीट
राम मंदिर के इतिहास में एक और भव्य अध्याय जुड़ गया, जब इसके मुख्य शिखर पर 42 फीट ऊंचा ध्वज दंड सफलता पूर्वक स्थापित किया गया. इसके साथ ही मंदिर की कुल ऊंचाई अब 203 फीट हो गयी है.