Ram Navami 2025: राम नवमी भगवान श्रीराम के जन्म का पावन उत्सव है, जिसे हर वर्ष चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाया जाता है. कल यानी 6 अप्रैल 2025 को रामनवमी है. इस दिन व्रत, उपवास, भक्ति, कीर्तन और पूजन के साथ-साथ मंत्रों का जाप करना अत्यंत लाभकारी माना जाता है. शास्त्रों में उल्लेख है कि राम नाम का स्मरण स्वयं श्रीराम को प्रसन्न करता है और साधक के जीवन से सभी संकट समाप्त हो जाते हैं.
राम नवमी के अवसर पर यदि श्रद्धा और विधिपूर्वक निम्नलिखित मंत्रों का जाप किया जाए, तो जीवन में सुख, शांति, सफलता और सद्गति की प्राप्ति होती है.
राम नवमी के शुभ मंत्र
“ॐ श्रीरामाय नमः”
यह सबसे सरल और प्रभावशाली बीज मंत्र है. इसका जाप कम से कम 108 बार जरूर करें. यह मन को शुद्ध करता है और मानसिक शांति देता है.
इस साल राम नवमी 3 दुर्लभ योगों का महासंगम
“श्री राम जय राम जय जय राम”
यह मंत्र संत तुलसीदास और समर्थ रामदास द्वारा प्रचारित किया गया था. यह नाम संकीर्तन का स्वरूप है और भगवान राम की कृपा जल्दी बरसती है.
“राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे.
सहस्रनाम तत्तुल्यं राम नाम वरानने॥”
यह मंत्र भगवान शिव द्वारा देवी पार्वती को बताया गया था. यह श्रीराम नाम के सहस्र नाम के बराबर फल देने वाला माना जाता है.
“ॐ दशरथाय विद्महे, सीतावल्लभाय धीमहि.
तन्नो रामः प्रचोदयात्॥”तन्नो रामः प्रचोदयात्॥”
यह राम गायत्री मंत्र है, जो ध्यान और साधना के लिए श्रेष्ठ है.
कैसे करें जाप?
- स्नान करके साफ स्थान पर आसन लगाकर बैठें.
- दीपक जलाएं और श्रीराम की मूर्ति या चित्र के सामने ध्यान लगाएं.
- रुद्राक्ष या तुलसी की माला से मंत्र का जाप करें.
- दिन भर “राम नाम” का स्मरण करते रहें.