इस दिन से शुरू होगा रमजान का पाक महीना, जानें कब मनाई जाएगी ईद
Ramadan 2025 Date: इस्लाम धर्म में रमजान का महीना अत्यंत पवित्र माना जाता है. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, यह महीना नौवां है और इसे विशेष महत्व दिया जाता है. इस अवधि में मुसलमान सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक उपवास रखते हैं.
By Shaurya Punj | January 28, 2025 1:49 PM
Ramadan 2025 Date: रमदान या रमजान इस्लामिक कैलेंडर का नवां महीना है, जो मुस्लिम समुदाय के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. इस अवधि में मुस्लिम लोग उपवास रखते हैं और अल्लाह की पूजा करते हैं. महीने के अंत में ईद-उल-फितर का पर्व मनाया जाता है. इस समय में मुस्लिम लोग कुरान का पाठ करना बहुत शुभ मानते हैं. उल्लेखनीय है कि रमजान का महीना 29 या 30 दिनों का होता है. अब हम आपको 2025 में रमजान की तिथियों के बारे में जानकारी देते हैं.
कब से शुरू होगा रमजान
साल 2025 में रमजान का महीना 1 मार्च से प्रारंभ होगा और 30 मार्च को समाप्त होगा. यह ध्यान देने योग्य है कि रमजान इस्लामिक कैलेंडर का नवां महीना है, जिसे इस्लाम धर्म के अनुयायी अत्यंत पवित्र मानते हैं.
2025 में ईद उल फितर का त्योहार 31 मार्च को मनाया जाएगा. यह पर्व शव्वाल महीने की पहली तारीख को मनाया जाता है.
रमजान 2024 का पहला रोजा कब होगा
इस्लामिक कैलेंडर के आठवें महीने शाबान के अंतिम दिन चांद के दीदार के बाद ही रमजान की सही तारीख का निर्धारण किया जाता है. हालांकि, यह संभावना है कि रमजान की शुरुआत 11 मार्च से हो सकती है. यदि 11 मार्च को चांद दिखाई देता है, तो 12 मार्च को पहला रोजा रखा जाएगा. इसका अर्थ है कि चांद के दर्शन के अगले दिन से रोजा रखने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाती है. इस वर्ष पहले रोजे की सहरी सुबह 5:04 बजे होगी और इफ्तार शाम 6:23 बजे किया जाएगा. इस प्रकार, इस वर्ष का पहला रोजा 13 घंटे 19 मिनट का होगा, जबकि अंतिम रोजा 14 घंटे 14 मिनट का होगा.