Ramadan 2025 Sehri and Iftar Time: हर मुस्लिम के लिए रमजान का महीना खास होता है. इस माह में रोजे रखकर नेकी कर्म किए जाते हैं. 2025 में भारत में पहला रोजा आज 2 मार्च को रखा जा रहा है. रमजान माह की खासियत यहां से जानें.
रमजान के महीने का महत्व
रमजान के महीने में व्रत रखने का विशेष महत्व है. इस दौरान इबादत के साथ-साथ पांचों वक्त की नमाज और तरावीह की नमाज का भी विशेष स्थान है. रमजान का यह पवित्र महीना उपवास के माध्यम से आत्मसंयम, इबादत और जरूरतमंदों की सहायता करने का एक अद्भुत अवसर प्रदान करता है. इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार, वर्ष 610 में इस्लामिक कैलेंडर के नौवें महीने में मोहम्मद साहब को पवित्र कुरान का ज्ञान प्राप्त हुआ था. तब से लेकर आज तक, मुस्लिम समुदाय हर वर्ष रमजान के इस पवित्र महीने में रोजा रखता है और अंत में ईद-उल-फितर का त्योहार मनाता है.
30 दिनों तक रखते हैं रोजा
मुस्लिम समुदाय रमजान के पवित्र महीने में 30 दिनों तक रोजा रखता है. इस दौरान, वे सूर्योदय से पहले सहरी (सुबह का भोजन) करते हैं, जो उन्हें दिन भर के उपवास के लिए ताकत देता है. फिर पूरे दिन बिना कुछ खाए-पिए रोजा रखते हैं. सूर्यास्त के बाद वे मगरिब की नमाज पढ़कर खजूर या पानी के साथ अपना रोजा खोलते हैं, जिसे इफ्तार कहते हैं.
रमजान 2025 मुबारक, अपनों को दें खुशियों और दुआओं की सौगात
दिल्ली 02 मार्च 2025
- सहरी का समय- सुबह 05 बजकर 40 मिनट
- इफ्तार का समय – शाम 06 बजकर 22 मिनट
रांची 02 मार्च 2025
- सहरी का समय- सुबह 04 बजकर 49 मिनट
- इफ्तार का समय – शाम 5 बजकर 52 मिनट
पटना 02 मार्च 2025
- सहरी का समय- सुबह 04 बजकर 54 मिनट
- इफ्तार का समय – शाम 5 बजकर 53 मिनट
लखनऊ 02 मार्च 2025
- सहरी का समय- सुबह 05 बजकर 11 मिनट
- इफ्तार का समय – शाम 06 बजकर 09 मिनट
मुंबई 02 मार्च 2025
- सहरी का समय- सुबह 05 बजकर 44 मिनट
- इफ्तार का समय – शाम 06 बजकर 45 मिनट
हैदराबाद 02 मार्च 2025
- सहरी का समय- सुबह 05 बजकर 22 मिनट
- इफ्तार का समय – शाम 06 बजकर 23 मिनट
बेंगलुरु 02 मार्च 2025
- सहरी का समय- सुबह 05 बजकर 24 मिनट
- इफ्तार का समय – शाम 06 बजकर 29 मिनट
Rakshabandhan 2025: राखी बंधवाते समय भाई को किस दिशा में बैठाना शुभ, रक्षाबंधन पर अपनाएं ये वास्तु टिप्स
Sawan Pradosh Vrat 2025: श्रावण मास का अंतिम प्रदोष व्रत आज, इस विधि से करें पूजा
Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन पर इस बार 95 सालों बाद बन रहा है दुर्लभ योग, मिलेगा दोगुना फल
Aaj Ka Panchang: आज 6 अगस्त 2025 का ये है पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और अशुभ समय की पूरी जानकारी