Ravivar Daan: हिंदू कैलेंडर में बारह महीने होते हैं, जिनमें पहला महीना चैत्र और अंतिम महीना फाल्गुन होता है. कहा जाता है कि उज्जैन के राजा विक्रमादित्य ने लगभग 2000 वर्ष पूर्व विक्रम संवत की शुरुआत की थी. आइए जानते हैं कि वर्ष 2025 में हिंदू नव वर्ष कब मनाया जाएगा.
By Gitanjali Mishra | February 16, 2025 6:30 AM
Ravivar Daan: ज्योतिष शास्त्र के मानें तो रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित होता है. इस दिन सूर्य देव की आराधना और दान-पुण्य के लिए उत्तम माना गया है. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य देव को ग्रहों का राजा कहा जाता है. क्योंकि सूर्य देव की कृपा से आप अपने जीवन में धैर्यवान और ऊर्जावान शक्ति प्राप्त करते है.जिससे आपका स्वास्थ्य को आरोग्य मुक्त आशीर्वाद मिलता है. साथ ही आपके कुंडली में सूर्य ग्रह की मजबूत स्थिति से जीवन में सुख, संपत्ति और धन -धान्य का वरदान मिलता है. इसलिए रविवार के दिन कुछ खास चीजों का दान करने से जीवन की सारी परेशानियां दूर होती हैं. आइए जानते हैं किन चीजों का दान रविवार को Bकरना शुभ होता है.
रविवार को करें इन खास चीजों का दान
धर्म शास्त्रों के अनुसार,रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित होता है इनके तेज और ऊर्जा जैसी शक्ति प्राप्त करने के लिए पूरी श्रद्धा अनुसार गरीबों में फल, वस्त्र और भोजन संबंधित चीजों का दान करें. माना जाता है कि ऐसा करने से जरूरतमंद और बुजुर्ग लोगों से उनकी दुआएं मिलती हैं.
इसके साथ ही रविवार के दिन चावल, दूध और गुड़ का दान करना शुभ फल प्राप्ति माना जाता हैं.ऐसी मान्यता है कि इन वस्तुओं का दान करना उत्तम भविष्य के लिए शुभ होता है. वहीं कहते हैं कि ऐसा करने से समाज में आपका मान-सम्मान अधिक होने लगता है.
अगर आप रविवार के दिन लाल गुड़हल के फूल और पांच मोटे अनाज जैसे: गेहूं ,बाजरा, मक्का, जौ,और काले तिल का दान अवश्य करें ऐसा मान्यता है कि इन चीजों का दान-पुण्य करने से आपके जीवन में सुख-समृद्धि, निवेश में उन्नति होती है और पितृर दोष से मुक्ति मिलती हैं.