कल हो रहा है सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण, जानें क्यों खास है ये योग
Sarvartha Siddhi Yoga 2025: कल यानी 14 मई को सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यह योग अत्यंत शुभ और कार्य की सिद्धि प्रदान करने वाला माना जाता है. यदि आप कोई नया कार्य आरंभ करना चाहते हैं या किसी रुके हुए कार्य को पूरा करना चाहते हैं, तो यह दिन आपके लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण हो सकता है.
By Shaurya Punj | May 13, 2025 1:26 PM
Sarvartha Siddhi Yoga 2025:हिंदू पंचांग के अनुसार, कल 14 मई 2025, बुधवार को सर्वार्थ सिद्धि योग का शुभ संयोग बन रहा है. यह योग पूरे दिन रहेगा और विशेष रूप से दोपहर 12:28 बजे से अगले दिन सुबह 5:38 बजे तक प्रभावी माना जाएगा. ज्योतिष शास्त्र में सर्वार्थ सिद्धि योग को अत्यंत शुभ और कार्य की सिद्धि देने वाला योग माना गया है.
क्या है सर्वार्थ सिद्धि योग?
सर्वार्थ सिद्धि योग तब उत्पन्न होता है जब कोई विशेष नक्षत्र किसी निश्चित वार के साथ मिलन करता है. इस योग में किए गए कार्यों में सफलता प्राप्त होती है और किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत करना लाभदायक होता है. यह योग सभी प्रकार के कार्यों — जैसे व्यवसाय की शुरुआत, यात्रा, निवेश, विवाह की चर्चा, नया घर या वाहन खरीदना, शिक्षा की शुरुआत आदि — के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है.
14 मई को विशाखा नक्षत्र और बुधवार का मिलन हो रहा है, जिससे सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है. यह दिन उन व्यक्तियों के लिए विशेष है जो अपने रुके हुए कार्यों को पुनः आरंभ करना चाहते हैं, नया व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं या किसी महत्वपूर्ण यात्रा की योजना बना रहे हैं.
इस योग में क्या करें?
नया व्यापार या सौदा शुरू करना
शिक्षा या करियर संबंधी नई योजना
शुभ कार्यों का संकल्प लेना
नई संपत्ति या वाहन खरीदने का निर्णय
नौकरी या स्थानांतरण हेतु आवेदन देना
ध्यान देने योग्य बातें
इस योग में संकल्प और निष्ठा से किया गया कार्य निश्चित ही फलदायी होता है.
सुबह स्नान कर साफ वस्त्र पहनें, अपने इष्टदेव का ध्यान करें और फिर कार्य की शुरुआत करें.