– धतूरा
धतूरा भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है. मान्यता है कि यह विष के प्रभाव को शांत करता है, इसलिए शिवलिंग पर इसे चढ़ाने से क्रोध और नकारात्मक ऊर्जा शांत होती है. धतूरा चढ़ाने से मानसिक शांति मिलती है.
– आक के फूल
आक का फूल शिवजी को अत्यंत प्रिय माना गया है. इसे चढ़ाने से बीमारी, शत्रु बाधा और दुर्भाग्य दूर होता है. विशेष रूप से मंगलवार और सोमवार को आक चढ़ाना शुभ होता है.
– कमल का फूल
कमल का फूल पवित्रता और लक्ष्मी का प्रतीक है, लेकिन जब इसे भगवान शिव को अर्पित किया जाता है, तो यह सौभाग्य और धन की प्राप्ति में सहायक होता है. विशेष रूप से श्रावण पूर्णिमा पर चढ़ाना श्रेष्ठ है.
– नागकेसर
नागकेसर का फूल शिव जी को विशेष प्रिय है। इसे चढ़ाने से संतान सुख, विवाह में आ रही बाधाएं और दांपत्य जीवन में सामंजस्य प्राप्त होता है.
– जूही या चमेली के फूल
इन सुगंधित फूलों से भक्ति भाव में वृद्धि होती है. इन्हें शिवलिंग पर चढ़ाने से मन शांत होता है और सभी कार्यों में शुभ फल की प्राप्ति होती है.
– पंडितों की सलाह
- फूल ताज़ा और शुद्ध हों.
- फूल चढ़ाने से पहले उन्हें गंगा जल से शुद्ध करें.
- कभी भी मुरझाए या टूटे हुए फूल शिव जी को न चढ़ाएं.
- बेलपत्र के साथ फूल अर्पण करना श्रेष्ठ माना जाता है.
- फूल अर्पण करते समय “ओम नमः शिवाय” मंत्र का जाप अवश्य करें.
यह भी पढ़ें : Sawan Astrology 2025 : सावन में ये उपाय करने से विवाह में आने वाली रुकावट दूर होती है
यह भी पढ़ें : Vastu Tips For Sawan : सावन सोमवार से पहले करें ये चीजें, घर में आएगी पॉजिटिविटी
यह भी पढ़ें : Sawan 2025 में शिव जी की पूजा में वर्जित 6 चीजें, जानिए उनकी धार्मिक वजहें
सावन में शिवजी पर इन विशेष फूलों को अर्पित करने से न केवल मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं, बल्कि जीवन में पॉजिटिव एनर्जी, सुख और शांति का आगमन होता है. यदि भक्ति में श्रद्धा हो और फूलों में पवित्रता, तो भोलेनाथ जरूर प्रसन्न होते हैं.