Sawan 2025 Upay: सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है और इसे आध्यात्मिक दृष्टि से सबसे पवित्र समय माना जाता है. मान्यता है कि इस माह में भोलेनाथ अपने भक्तों पर विशेष कृपा बरसाते हैं और थोड़े से प्रयास से ही प्रसन्न होकर मनचाही इच्छाएं पूरी करते हैं.
यदि आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं, आय बढ़ाना चाहते हैं या जीवन में बरकत लाना चाहते हैं, तो सावन में किए गए ये 8 आसान और प्रभावशाली उपाय आपकी किस्मत को बदल सकते हैं. इन उपायों में खर्चा कम है, लेकिन असर गहरा—बस चाहिए श्रद्धा और नियमितता.
सावन में बरकत के लिए करें ये 8 उपाय
हर सोमवार शिवलिंग पर जल व दूध चढ़ाएं
सुबह स्नान के बाद शिवलिंग पर जल, कच्चा दूध और बेलपत्र अर्पित करें. इससे भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और धन की बाधाएं दूर होती हैं.
ये भी पढ़ें: आने वाले अगस्त महीने में बदलेंगी इन ग्रहों की चाल, जानें किस राशि पर पड़ेगा सबसे बड़ा असर
घर के उत्तर-पूर्व कोना रखें साफ और सुव्यवस्थित
ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्व दिशा को मां लक्ष्मी का स्थान माना गया है. इसे स्वच्छ और सुगंधित रखने से समृद्धि बनी रहती है.
रोज गंगाजल मिलाकर घर में छिड़कें
गंगाजल में जल मिलाकर पूरे घर में छिड़काव करें. इससे नकारात्मक ऊर्जा हटती है और सकारात्मकता बढ़ती है.
शनिवार को पीपल के नीचे दीपक जलाएं
हर शनिवार शाम पीपल के पेड़ के नीचे सरसों तेल का दीपक जलाएं. यह उपाय आर्थिक संकट से राहत दिलाता है.
शिवजी को चढ़ाएं सफेद चीजें
सोमवार को सफेद चावल, दूध, दही या मिश्री शिवलिंग पर चढ़ाएं. इससे स्थायी लक्ष्मी का वास होता है.
महामृत्युंजय मंत्र या शिव चालीसा का पाठ करें
सावन में रोज सुबह या शाम शिव चालीसा पढ़ें या महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें. इससे मन को शांति और धन की स्थिति में सुधार होता है.
गरीबों को करें भोजन व वस्त्र दान
सावन के किसी भी सोमवार या शनिवार को ज़रूरतमंदों को भोजन, वस्त्र या अन्न का दान करें. ये पुण्य के साथ-साथ लक्ष्मी प्राप्ति का मार्ग भी खोलता है.
तिजोरी में रखें चांदी के नाग-नागिन की जोड़ी
सावन में चांदी के नाग-नागिन खरीदकर पूजा करें और तिजोरी में रखें. इससे धन में वृद्धि और अनावश्यक खर्चों में कमी आती है.
श्रद्धा से करें पूजा, मिलेगा निश्चित फल
सावन का समय अध्यात्म और शक्ति का संगम है. इस पावन माह में किए गए ये छोटे-छोटे उपाय, यदि श्रद्धा और नियमपूर्वक किए जाएं, तो धन-संपत्ति, शांति और उन्नति का मार्ग खुलता है.
यदि आप जन्मकुंडली, वास्तु दोष या व्रत-त्योहारों की जानकारी चाहते हैं, तो संपर्क करें:
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
(ज्योतिष, वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ)
8080426594 / 9545290847
Rakshabandhan 2025: राखी बंधवाते समय भाई को किस दिशा में बैठाना शुभ, रक्षाबंधन पर अपनाएं ये वास्तु टिप्स
Sawan Pradosh Vrat 2025: श्रावण मास का अंतिम प्रदोष व्रत आज, इस विधि से करें पूजा
Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन पर इस बार 95 सालों बाद बन रहा है दुर्लभ योग, मिलेगा दोगुना फल
Aaj Ka Panchang: आज 6 अगस्त 2025 का ये है पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और अशुभ समय की पूरी जानकारी