Sawan 2025: सावन का पवित्र महीना भगवान शिव की आराधना के लिए अत्यंत शुभ माना गया है. इस दौरान विशेष रूप से सोमवार को भक्त उपवास रखते हैं, शिवलिंग का जलाभिषेक करते हैं और उन्हें प्रिय सामग्री अर्पित करते हैं. धार्मिक मान्यता है कि यदि भोलेनाथ को सही विधि से श्रद्धा के साथ प्रसाद चढ़ाया जाए, तो वे शीघ्र प्रसन्न होकर भक्तों को मनवांछित फल प्रदान करते हैं. आइए जानें, सावन के महीने में भगवान शिव को कौन-कौन सी वस्तुएं प्रसाद रूप में अर्पित की जा सकती हैं:
गंगाजल
शिवलिंग पर गंगाजल अर्पण करना अत्यंत पुण्यकारी माना जाता है. यह आत्मशुद्धि और पापों के नाश का प्रतीक है.
सावन में शिव को अर्पित करें ये भोग, जीवन में आएगी शांति
बेलपत्र
त्रिपत्रीय बेलपत्र पर चंदन से “ॐ नमः शिवाय” लिखकर अर्पित करना विशेष फलदायी होता है, क्योंकि बेलपत्र शिवजी का प्रिय पत्र है.
धतूरा और आक
ये औषधीय पौधे भगवान शिव को अत्यंत प्रिय हैं. इन्हें अर्पित करने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है.
भस्म (विभूति)
शिव का प्रमुख श्रृंगार भस्म है. इसे शिवलिंग पर चढ़ाकर भक्त अपनी भक्ति प्रकट करते हैं.
दूध और दही
दूध-दही से अभिषेक करना मानसिक शांति और समृद्धि की प्राप्ति में सहायक होता है.
शहद और घी
पंचामृत में मिलाए जाने वाले शहद और घी से अभिषेक करने पर आरोग्य और संतुलित जीवन का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
सफेद फूल
शिवजी को कनेर, चमेली और कुंद जैसे सफेद फूल अर्पित करना अत्यंत शुभ माना जाता है.
फल
नारियल, बेलफल, केला जैसे फल शिवलिंग पर अर्पित करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
सुपारी, इलायची और लौंग
ये सुगंधित वस्तुएं शिवजी को प्रिय हैं और इन्हें चढ़ाने से पूजा में पूर्णता आती है.
पंचामृत
दूध, दही, घी, शहद और शक्कर से बना पंचामृत शिवलिंग पर अर्पित करना सर्वशुभकारी होता है.
ध्यान दें: तुलसी, केतकी के फूल और शंख से जल अर्पित करना शिव पूजन में वर्जित है.
सावन के महीने में श्रद्धा और विधिपूर्वक इन वस्तुओं से शिवजी की आराधना करें और उनके विशेष आशीर्वाद से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि प्राप्त करें.