इस साल कब से शुरू होगा सावन का महीना, जानें कितने सोमवार कर पाएंगे भोलेनाथ की भक्ति
Sawan 2025 Starting date: सावन का पूरा महीना भगवान शिव को समर्पित माना जाता है. इस माह में भोलेनाथ की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. मान्यता है कि सावन माह में नियमित रूप से पूजा करने और शिवलिंग पर जल अर्पित करने से महादेव की कृपा प्राप्त होती है.
By Shaurya Punj | May 14, 2025 2:45 PM
Sawan 2025 Starting date: सावन का महीना शिव भक्तों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता है. इस समय भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करना शुभ फलदायी माना जाता है. सोमवार का उपवास करने से वैवाहिक जीवन में सुख की प्राप्ति होती है. इसके अलावा, कुंआरी लड़कियों को अपने मनपसंद वर की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं एस्ट्रोलॉजर अंशुल त्रिपाठी से कि इस वर्ष सावन का महीना कब से शुरू हो रहा है और इस बार कितने सोमवार पड़ रहे हैं.
कब से शुरू होगा सावन का महीना
पंचांग के अनुसार, इस वर्ष 11 जुलाई से श्रावण मास की शुरुआत होगी और 9 अगस्त को श्रावणी पूर्णिमा, जो रक्षाबंधन का दिन है, पर इसका समापन होगा. इस एक महीने के दौरान, देशभर से हजारों भक्त प्रतिदिन भगवान महाकाल के दर्शन के लिए मंदिर आएंगे.
सावन के महीने में भोलेनाथ की पूजा के लिए सूर्योदय से पूर्व जागें. इसके बाद स्नान करके स्वच्छ वस्त्र पहनें. फिर शिवलिंग पर दूध और जल से अभिषेक करें. इसके पश्चात भोलेनाथ को भांग, धूतरा, बेलपत्र, मिठाई, फूल और फल अर्पित करें. भगवान शिव के मंत्रों का जाप करें और अंत में महादेव की आरती करें.