Sawan 2025 में सूर्योदय के ये सरल मंत्र, इससे करें दिन की शुरुआत

Sawan 2025 : श्रावण मास में इन मंत्रों के साथ दिन की शुरुआत करने से जीवन में शांति, समृद्धि और ईश्वर-कृपा का संचार होता है.

By Ashi Goyal | June 30, 2025 9:22 PM
an image

Sawan 2025 : श्रावण मास भगवान शिव की आराधना का श्रेष्ठ समय होता है. इस माह में सूर्योदय के समय जप किए गए मंत्र अत्यंत शुभ फल प्रदान करते हैं. यह समय ब्रह्म मुहूर्त का होता है, जब प्रकृति और चेतना दोनों जाग्रत होती हैं. ऐसे में दिन की शुरुआत कुछ विशेष मंत्रों के साथ की जाए तो मन, तन और आत्मा तीनों को दिव्यता प्राप्त होती है, यहां प्रस्तुत हैं श्रावण मास के लिए सरल लेकिन अत्यंत प्रभावशाली मंत्र, जो हर भक्त को सूर्योदय के समय जपने चाहिए:-

– ओम नमः शिवाय मंत्र: ओम नमः शिवाय

अर्थ: “मैं शिव को नमन करता हूं”
महत्व: यह मंत्र श्रावण मास में सर्वोत्तम माना गया है. यह मन को शांत करता है, नकारात्मकता दूर करता है और आत्मबल को बढ़ाता है. प्रतिदिन सूर्योदय के समय इसका 108 बार जप करें.

– ओम सूर्याय नमः – सूर्य अर्पण मंत्र मंत्र: ओम सूर्याय नमः

अर्थ: “सूर्य देव को नमन”
महत्व: श्रावण में सूरज को अर्घ्य देने की परंपरा है. इस मंत्र के साथ सूर्य देव को जल अर्पण करने से आरोग्य, तेज और जीवन ऊर्जा की प्राप्ति होती है.

– ओम ह्रीं नमः शिवाय ह्रीं ओम

मंत्र: ओमह्रीं नमः शिवाय ह्रीं ओम
अर्थ: शिव और शक्ति दोनों की संयुक्त उपासना.
महत्व: यह मंत्र साधक के भीतर दिव्य ऊर्जा का संचार करता है. खास रूप से सोमवार को इसका उच्चारण अत्यंत शुभ माना गया है.

– ओम आदित्याय च सोमाय नमः – शक्ति-संतुलन मंत्र

मंत्र: ओम आदित्याय च सोमाय नमः
अर्थ: सूर्य और चंद्र दोनों को नमन.
महत्व: यह मंत्र तन-मन के संतुलन को बनाए रखता है, विशेषकर श्रावण जैसे मास में जहां दिनचर्या और भावनात्मक स्थितियां बदलती रहती हैं.

– ओम शिवाय शुभंकराय नमः

मंत्र: ओम शिवाय शुभंकराय नमः
अर्थ: “शिव को, जो शुभता के कारक हैं, नमन”
महत्व: यह मंत्र जीवन में शुभ घटनाओं को आकर्षित करता है. विद्यार्थियों, व्यवसायियों व गृहस्थों के लिए यह विशेष रूप से लाभकारी है.

– विशेष सुझाव

प्रतिदिन सूर्योदय से पहले स्नान करके शुद्ध वस्त्र धारण करें.

पूर्व दिशा की ओर मुख करके बैठें और दीया जलाएं.

हर मंत्र को श्रद्धा और भावना से जपें, मात्र उच्चारण नहीं.

यह भी पढ़ें : Sawan 2025 में तुलसी तोड़ना क्यों माना जाता है वर्जित? जानिए धार्मिक कारण

यह भी पढ़ें : Sawan 2025: हर सोमवार के लिए विशेष शिव मंत्र और उसके लाभ

यह भी पढ़ें : Rudrabhishek In Sawan 2025: सावन के समय महादेव को ये 5 चीजें अर्पित करना वर्जित माना गया है

श्रावण मास में इन मंत्रों के साथ दिन की शुरुआत करने से जीवन में शांति, समृद्धि और ईश्वर-कृपा का संचार होता है. यह सरल अभ्यास आपके सम्पूर्ण दिन को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर देगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version