Sawan Somvar 2025 Daan: आज सावन के तीसरे सोमवार 28 जुलाई को शिवजी की पूजा की जा रही है. सावन मास भगवान शिव की उपासना का पवित्र काल होता है, और इसका प्रत्येक सोमवार आध्यात्मिक दृष्टि से बेहद विशेष माना जाता है. विशेष रूप से तीसरा सोमवार कई शुभ संयोगों से युक्त होता है. इस दिन यदि श्रद्धा, भक्ति और नियमपूर्वक दान किया जाए, तो उसका पुण्य फल कई गुना बढ़ जाता है.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन सोमवार को शिव को प्रिय वस्तुएं दान करने से पितृ दोष, कालसर्प योग और मानसिक तनाव जैसी बाधाएं दूर होती हैं. साथ ही जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होता है. दान केवल पारंपरिक कर्तव्य नहीं, बल्कि सकारात्मक ऊर्जा और आत्मिक संतुलन का भी स्रोत है.
ये भी पढ़ें: आज सावन के तीसरे सोमवार को सिर्फ ॐ नमः शिवाय बोलने से मिलती है कालसर्प दोष से मुक्ति
इस दिन विशेष रूप से किन वस्तुओं का दान करें, जानिए:
सफेद वस्त्र या धोती
शिव को श्वेत रंग अति प्रिय है. ब्राह्मण या जरूरतमंद को सफेद वस्त्र का दान मानसिक शांति और पवित्रता लाता है.
गंगाजल और पंचामृत
शुद्धता के प्रतीक इन वस्तुओं को मंदिरों या शिव भक्तों को दान करें. यह आध्यात्मिक उन्नति का मार्ग खोलता है.
तांबे का पात्र
तांबा शिव की प्रिय धातु मानी जाती है. तांबे का लोटा या कलश दान करने से स्वास्थ्य और दीर्घायु का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
बेलपत्र और धतूरा
शिव पूजन में आवश्यक ये वस्तुएं मंदिरों या भक्तों को अर्पित करने से विशेष पुण्य प्राप्त होता है.
अन्न, तिल और सत्तू
भोजन का दान विशेष पुण्यदायी होता है. इससे पितृ दोष और पारिवारिक कलह में राहत मिलती है.
रुद्राक्ष, भक्ति ग्रंथ
शिवपुराण, रुद्राक्ष माला या भक्ति साहित्य का दान दूसरों को भी भक्ति मार्ग पर प्रेरित करता है.
सावन के तीसरे सोमवार को श्रद्धा और नियमपूर्वक किया गया दान, आपके जीवन की नकारात्मकता को दूर करता है. यह न केवल शिव कृपा का माध्यम है, बल्कि जीवन में स्थायी सुख, शांति और सकारात्मकता भी लाता है.