Sawan First Somvar : शिव को प्रसन्न करने के लिए पहले सोमवार को चढ़ाएं ये 5 पवित्र चीजें
Sawan First Somvar : सावन के दूसरे सोमवार को ये पांच पवित्र वस्तुएं श्रद्धा और विधिपूर्वक शिवजी को चढ़ाने से भगवान शिव अति प्रसन्न होते हैं और भक्तों पर अपनी कृपा बरसाते हैं.
By Ashi Goyal | July 14, 2025 9:40 PM
Sawan First Somvar : सावन मास भगवान शिव की आराधना का सबसे शुभ समय माना जाता है. खासकर सोमवार के दिन भोलेनाथ को जलाभिषेक और पूजन करने से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है. सावन के पहले सोमवार को यदि कुछ पवित्र वस्तुएं श्रद्धा से भगवान शिव को अर्पित की जाएं, तो उनका आशीर्वाद शीघ्र प्राप्त होता है और जीवन में सुख-शांति आती है, यहां जानिए ऐसी पवित्र चीजें जिन्हें पहले सावन सोमवार को शिवलिंग पर चढ़ाने से भोलेनाथ विशेष रूप से प्रसन्न होते हैं:-
– गंगाजल
गंगाजल को भगवान शिव का अत्यंत प्रिय माना गया है. गंगा माता का वास शिवजी की जटाओं में है, इसलिए गंगाजल से शिवलिंग का अभिषेक करने से सारे पाप नष्ट होते हैं और घर-परिवार में शांति बनी रहती है. यह आत्मिक शुद्धि का भी प्रतीक है.
– बेलपत्र
बेलपत्र शिव को सबसे प्रिय पत्तियों में से एक है. मान्यता है कि एक ताजा, साफ और तीन पत्तियों वाला बेलपत्र चढ़ाने से शिवजी प्रसन्न होकर समस्त मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं. बेलपत्र पर चंदन से “ओम नम: शिवाय” लिखकर अर्पित करना और भी पुण्यदायक होता है.
– धतूरा
धतूरा एक विषैला फल है, जिसे शिवजी को चढ़ाना विशेष फलदायक माना जाता है. चूंकि शिवजी ने कालकूट विष को अपने कंठ में धारण किया था, इसलिए धतूरा उन्हें अर्पित करने से रोग, शत्रु और बुरी शक्तियों से रक्षा होती है.
– सफेद चंदन
शिवलिंग पर सफेद चंदन का लेप करने से वातावरण में शांति और सौम्यता आती है. यह शिव के शीतल और सौम्य स्वरूप का प्रतीक है. सावन के सोमवार को सफेद चंदन अर्पित करने से मानसिक तनाव और क्रोध कम होता है.
– आक का फूल
आक (मदार) का फूल शिवजी को अत्यंत प्रिय होता है. यह कठिन से कठिन इच्छाओं की पूर्ति में सहायक माना गया है. सावन के पहले सोमवार को शिवलिंग पर आक के फूल चढ़ाने से जीवन के कष्ट धीरे-धीरे समाप्त होने लगते हैं.
सावन के पहले सोमवार को ये पांच पवित्र वस्तुएं श्रद्धा और विधिपूर्वक शिवजी को चढ़ाने से भगवान शिव अति प्रसन्न होते हैं और भक्तों पर अपनी कृपा बरसाते हैं. ये उपाय न केवल आध्यात्मिक उन्नति लाते हैं, बल्कि सांसारिक बाधाओं से भी मुक्ति दिलाते हैं.