– गंगाजल
शिवपुराण में वर्णित है कि गंगाजल से अभिषेक करने पर शिवजी तुरंत प्रसन्न होते हैं. गंगा मां शिवजी की जटाओं में निवास करती हैं, अतः उन्हें गंगाजल अर्पित करना अत्यंत पुण्यदायी है. इससे जन्म-जन्मांतर के पाप नष्ट होते हैं और मन शुद्ध होता है.
– बिल्वपत्र (बेलपत्र)
बेलपत्र शिवजी को अत्यंत प्रिय है. इसे त्रिदेवों का स्वरूप माना गया है. प्रतिदिन शिवलिंग पर तीन बेलपत्र चढ़ाने से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है. ध्यान रहे कि पत्र त्रिफलयुक्त हों और टूटे या कीड़े लगे न हों.
– धतूरा और भांग
शिवजी को धतूरा और भांग अत्यंत प्रिय हैं. यह उनके रौद्र रूप और वैराग्य का प्रतीक है. सावन में इन्हें अर्पित करने से शिवजी की विशेष कृपा प्राप्त होती है, साथ ही मानसिक रोग और भय से मुक्ति मिलती है.
– सफेद फूल
सफेद रंग पवित्रता का प्रतीक है और शिवजी को शीतलता प्रदान करता है. सफेद आक का फूल या कनेर के पुष्प शिवलिंग पर अर्पित करने से सौभाग्य, शांति और पारिवारिक सुख प्राप्त होता है. यह विशेष रूप से गृहस्थों के लिए शुभ माना गया है.
– शहद और पंचामृत
पंचामृत (दूध, दही, घी, शहद, शक्कर) से अभिषेक करना अत्यंत शुभ माना गया है. यह शिवजी की तृप्ति और कृपा प्राप्ति का श्रेष्ठ उपाय है. सावन में हर सोमवार को पंचामृत से शिवलिंग का स्नान कराना जीवन में समृद्धि और आरोग्य लेकर आता है.
यह भी पढ़ें : Sawan Somvar 2025 के समय भोलेनाथ को नहीं चढ़ानी चाहिए ये 5 चीजें, पड़ता है गलत प्रभाव
यह भी पढ़ें : Rudrabhishek In Sawan 2025: श्रावण मास में क्यों किया जाता है रुद्राभिषेक
यह भी पढ़ें : Kanwar Yatra 2025 Date: इस साल कब से शुरू हो रही है कांवड़ यात्रा? जानें डेट
सावन सोमवार का व्रत और पूजा यदि विधिपूर्वक की जाए, तो शिवजी की कृपा साधक पर अवश्य बरसती है. इन पवित्र वस्तुओं के माध्यम से भोलेनाथ को प्रसन्न कर आप अपने जीवन की समस्त बाधा