Sawan Somwar 2025 Date: कब से कब तक रहेगा सावन का पावन महीना

Sawan Somwar 2025 Date: सावन का महीना भगवान शिव की भक्ति और व्रत के लिए विशेष माना जाता है. वर्ष 2025 में यह पावन महीना 11 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान भक्त श्रद्धा से सावन सोमवार का व्रत रखते हैं और शिवजी की पूजा-अर्चना करते हैं.

By Shaurya Punj | June 17, 2025 1:19 PM
an image

Sawan Somwar 2025 Date : हिंदू धर्म में सावन का महीना अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है. यह महीना भगवान शिव की विशेष पूजा और आराधना के लिए समर्पित होता है. शिवभक्तों के लिए सावन का समय बेहद शुभ माना जाता है क्योंकि इस दौरान की गई पूजा से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती है. इसके साथ ही, कुंवारी कन्याएं मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए सावन के सोमवार व्रत रखती हैं. आइए जानते हैं कि इस बार सावन कब से शुरू होगा और इसमें कुल कितने सोमवार पड़ेंगे.

सावन 2025: कब से कब तक रहेगा यह पावन महीना

पंचांग के अनुसार, वर्ष 2025 में सावन का महीना 11 जुलाई से आरंभ होगा और 9 अगस्त को समाप्त होगा. यह माह भगवान शिव की उपासना के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है. श्रद्धालु इस दौरान सोमवार व्रत रखते हैं. इस बार सावन में कुल 4 सोमवार व्रत आएंगे.

Guru Purnima 2025: इस बार कब पड़ेगी गुरु पूर्णिमा? जानिए तिथि

सावन 2025 पहला सोमवार व्रत: जानिए शुभ मुहूर्त

सावन के पहले सोमवार को भगवान शिव की पूजा के लिए कई शुभ मुहूर्त बन रहे हैं.

  • ब्रह्म मुहूर्त: सुबह 4:16 से 5:04 तक
  • अभिजीत मुहूर्त: दोपहर 12:05 से 12:58 तक
  • अमृत काल मुहूर्त: दोपहर 12:01 से 1:39 तक
  • प्रदोष काल मुहूर्त: शाम 5:38 से 7:22 तक

पूजा का सबसे उत्तम समय सुबह 11:38 से दोपहर 12:32 तक रहेगा. इस दिन त्रिपुष्कर योग का संयोग भी बन रहा है, जो पूजा को और भी फलदायी बनाता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version