Sawan Third Somvar 2025 को करें ये 5 खास उपाय, खुलेंगे भाग्य के बंद द्वार

Sawan Third Somvar 2025 : यदि आप ऊपर बताए गए खास उपाय सच्चे मन से करते हैं, तो निश्चित ही आपके जीवन से रुकावटें हटेंगी और भाग्य के द्वार खुलेंगे. श्रद्धा और भक्ति ही शिव को प्रसन्न करने का सबसे सरल माध्यम है.

By Ashi Goyal | July 25, 2025 10:33 PM
an image

Sawan Third Somvar 2025 : हिंदू धर्म में सावन मास का विशेष महत्व है, और इस माह के सोमवार को भगवान शिव की पूजा करने से हर प्रकार की बाधा दूर होती है. सावन का तीसरा सोमवार 2025 में 28 जुलाई को पड़ रहा है. यह दिन भाग्य उदय और मनोकामना पूर्ति के लिए अत्यंत शुभ माना गया है. शास्त्रों के अनुसार, यदि इस दिन कुछ खास उपाय श्रद्धा और विधिपूर्वक किए जाएं, तो जीवन की बाधाएं दूर हो सकती हैं और भाग्य के बंद द्वार खुल सकते हैं:-

– बिल्वपत्र पर नाम लिखकर चढ़ाएं

तीसरे सोमवार को 11 बिल्वपत्र लें और उन पर अपने अथवा परिवारजनों के नाम लिखें. फिर उन्हें भगवान शिव को अर्पित करें.
मंत्र: “ओम त्र्यंबकाय नमः”

– दीप दान करें पंचमुखी शिव को समर्पित

इस दिन शाम के समय पांच दीपक जलाकर शिव मंदिर में या घर में पंचमुखी शिव को समर्पित करें.
मंत्र: ओम पंचवक्त्राय नमः
लाभ: जीवन की पांचों दिशाओं से सुरक्षा और सफलता प्राप्त होती है.

– रूद्राष्टक का पाठ करें संकल्प के साथ

तीसरे सोमवार को प्रातः स्नान कर शांत स्थान पर बैठकर रूद्राष्टक स्तोत्र का पाठ करें.
संकल्प: अपने कष्ट या मनोकामना को मन में लेकर पाठ करें

– गरीब ब्राह्मण या शिवभक्त को वस्त्र दान करें

सावन सोमवार पर दान करना अत्यंत पुण्यदायक होता है. किसी जरूरतमंद ब्राह्मण या शिवभक्त को सफेद वस्त्र, फल या गाय का घी दान करें.

यह भी पढ़ें : Sawan 2025 : भोलेनाथ का प्रिय महीना, जानिए सामान्‍य से खास क्यों?

यह भी पढ़ें : Sawan 2025 में हो रहे ज्योतिष योग, इन मंत्रों से मिलेगा अपार लाभ

यह भी पढ़ें : Sawan 2025 में सूर्योदय के ये सरल मंत्र, इससे करें दिन की शुरुआत

28 जुलाई 2025 को आने वाला सावन का तीसरा सोमवार आत्मिक शुद्धि, भाग्य परिवर्तन और शिव कृपा पाने का एक दुर्लभ अवसर है. यदि आप ऊपर बताए गए खास उपाय सच्चे मन से करते हैं, तो निश्चित ही आपके जीवन से रुकावटें हटेंगी और भाग्य के द्वार खुलेंगे. श्रद्धा और भक्ति ही शिव को प्रसन्न करने का सबसे सरल माध्यम है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version