Sawan Third Somvar 2025 पर खुलेगा आपकी किस्मत का ताला ऐसे करें भोले की पूजा
Sawan Third Somvar 2025 : आप विधिपूर्वक पूजन, व्रत और सेवा भाव अपनाते हैं, तो भोलेनाथ निश्चित ही आपके जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता का आशीर्वाद देंगे.
By Ashi Goyal | July 26, 2025 7:55 PM
Sawan Third Somvar 2025 : सावन का महीना भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त करने का श्रेष्ठ अवसर होता है. विशेषकर सावन के सोमवार व्रत का अत्यंत महत्व है. माना जाता है कि इस दिन यदि सही विधि से शिव पूजन किया जाए, तो भक्त के जीवन से संकट दूर होते हैं और भाग्य का ताला खुल सकता है, 2025 में सावन का तीसरा सोमवार 28 अगस्त को पड़ेगा, जो एक पवित्र योग लेकर आ रहा है. इस दिन शिव की पूजा करने से मनोकामनाएं शीघ्र पूर्ण होती हैं. कैसे करें सावन तीसरे सोमवार को भोलेनाथ की पूजा, स्टेप बाय स्टेप विध:-
– सुबह ब्रह्ममुहूर्त में उठकर स्नान करें
शुद्ध जल से स्नान कर के स्वच्छ वस्त्र धारण करें.
महिलाएं हरे वस्त्र पहन सकती हैं, यह सावन में शुभ माना जाता है.
– शिवलिंग का अभिषेक करें
शुद्ध जल, गंगाजल, दूध, दही, घी, शहद और शक्कर से मिलाकर रुद्राभिषेक करें.
सावन का तीसरा सोमवार एक ऐसा दिव्य अवसर है, जब सच्चे मन से शिव पूजन करने से भाग्य के बंद दरवाज़े खुल सकते हैं. यदि आप विधिपूर्वक पूजन, व्रत और सेवा भाव अपनाते हैं, तो भोलेनाथ निश्चित ही आपके जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता का आशीर्वाद देंगे.