मई 2025 में विवाह के लिए 15 शुभ मुहूर्त, जानिए सबसे बेस्ट डेट

Shaadi Vivah Muhurat May 2025: 13 अप्रैल 2025 को खरमास के समाप्त होने के साथ विवाह के शुभ मुहूर्त का समय आरंभ हो गया है. इसके बाद से कई परिवारों में विवाह और मांगलिक कार्यों की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. अब सभी की नजरें मई महीने पर हैं, क्योंकि इस महीने में विवाह के लिए कई शुभ मुहूर्त बन रहे हैं. यदि आप भी मई महीने में शादी की योजना बना रहे हैं, तो यहां जानिए मई 2025 में कौन-कौन से दिन विवाह के लिए शुभ हैं.

By Shaurya Punj | April 28, 2025 4:35 PM
an image

Shaadi Vivah Muhurat May 2025: अगर आप या आपके घर में मई 2025 में शादी की प्लानिंग हो रही है, तो यह खबर आपके बहुत काम की है. हिंदू परंपराओं में विवाह के लिए शुभ मुहूर्त का बहुत बड़ा महत्व होता है. माना जाता है कि सही मुहूर्त में शादी करने से दांपत्य जीवन में सुख-शांति, समृद्धि और आपसी प्रेम बना रहता है. यही वजह है कि लोग ज्योतिषाचार्य से सलाह लेकर शुभ तिथियों का चयन करते हैं.

मई 2025 वैसे भी शादी-विवाह के लिए सबसे व्यस्त महीनों में से एक माना जाता है.अच्छी बात ये है कि इस महीने में कुल 15 दिन ऐसे हैं जब शादी के लिए उत्तम मुहूर्त बन रहे हैं. यानी पूरे महीने में लगभग आधे दिन शादी के लिए एकदम परफेक्ट हैं.अगर आप भी मई में शादी करने की सोच रहे हैं, तो इन तिथियों को ध्यान में रख सकते हैं.

मूलांक 6 वालों को कौन से रत्न से मिलेगा भाग्य, यहां जानें 

मई 2025 में शादी के शुभ मुहूर्त

  • 1 मई 2025, गुरुवार
  • 5 मई 2025, सोमवार
  • 6 मई 2025, मंगलवार
  • 8 मई 2025, गुरुवार
  • 10 मई 2025, शनिवार
  • 14 मई 2025, बुधवार
  • 15 मई 2025, गुरुवार
  • 16 मई 2025, शुक्रवार
  • 17 मई 2025, शनिवार
  • 18 मई 2025, रविवार
  • 22 मई 2025, गुरुवार
  • 23 मई 2025, शुक्रवार
  • 24 मई 2025, शनिवार
  • 27 मई 2025, मंगलवार
  • 28 मई 2025, बुधवार

इन तिथियों पर विवाह संस्कार कराना ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद लाभकारी माना गया है. ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति इस तरह रहती है कि नवविवाहित जीवन में सकारात्मक ऊर्जा, सौभाग्य और स्थायित्व आता है.

क्यों जरूरी है शुभ मुहूर्त में शादी करना?

हिंदू धर्म के अनुसार, जब किसी खास समय पर विवाह होता है, तो उस समय ब्रह्मांडीय शक्तियां यानी ग्रह-नक्षत्र और देवी-देवताओं का आशीर्वाद भी मिलता है. इससे शादीशुदा जीवन में आने वाली बाधाएं कम होती हैं और परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है. इसलिए बिना मुहूर्त देखे शादी करना ज्योतिष में उचित नहीं माना जाता.

ध्यान देने वाली खास बात

ऊपर बताई गई तिथियां सामान्य रूप से शुभ मानी गई हैं, लेकिन शादी का सटीक समय (मुहूर्त) जन्म कुंडली और व्यक्तिगत ग्रह स्थिति के आधार पर भी तय किया जाता है. इसलिए किसी भी तिथि को फाइनल करने से पहले एक अनुभवी ज्योतिषाचार्य से सलाह जरूर लें. इससे शादी के दिन को और भी खास और मंगलमय बनाया जा सकता है.

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version