Shani Jayanti 2025 Arti: शनि जयंती पर आज इस आरती का करें पाठ, मिलेगा सकारात्मक फल
Shani Jayanti 2025: आज शनि जयंती के पावन अवसर पर न्याय के देवता भगवान शनि की पूजा उनकी आरती के बिना अधूरी मानी जाती है। ऐसे में, प्रातःकाल स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें और दीपक प्रज्वलित करें. भगवान शनि को फल, फूल व मिठाई अर्पित करें. इसके पश्चात कपूर जलाकर श्रद्धा भाव से उनकी भव्य आरती करें, जो इस प्रकार है.
By Shaurya Punj | May 27, 2025 9:51 AM
Shani Jayanti 2025 Arti: आज 27 मई 2025 को शनि जयंती मनाई जा रही है. शनि जयंती के अवसर पर शनिदेव की विधिपूर्वक पूजा करनी चाहिए और कुछ वस्तुओं का दान अवश्य करना चाहिए. शनि जयंती का दिन शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए सर्वोत्तम माना जाता है. यह दिन न्याय के देवता की आरती के बिना अधूरा समझा जाता है. इस स्थिति में, सुबह उठकर स्नान करने के बाद दीपक जलाएं. उन्हें फल, फूल और मिठाई अर्पित करें. फिर कपूर से भव्य आरती करें, जो इस प्रकार है.
शनिदेव की आरती
जय जय श्री शनिदेव भक्तन हितकारी। सूर्य पुत्र प्रभु छाया महतारी॥
जय जय श्री शनि देव….
श्याम अंग वक्र-दृष्टि चतुर्भुजा धारी। नी लाम्बर धार नाथ गज की असवारी॥ जय जय श्री शनि देव….
क्रीट मुकुट शीश राजित दिपत है लिलारी। मुक्तन की माला गले शोभित बलिहारी॥ जय जय श्री शनि देव….
मोदक मिष्ठान पान चढ़त हैं सुपारी। लोहा तिल तेल उड़द महिषी अति प्यारी॥ जय जय श्री शनि देव….
देव दनुज ऋषि मुनि सुमिरत नर नारी। विश्वनाथ धरत ध्यान शरण हैं तुम्हारी॥ जय जय श्री शनि देव भक्तन हितकारी।।