Shaniwar Ke Upay: आज शनिवार के दिन करें ये उपाय, सारी परेशानियां हो जाएगी दूर

Shaniwar Ke Upay: व्यक्ति की कुंडली में शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या के प्रभाव से कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. ज्योतिष शास्त्र में इन समस्याओं से निपटने के लिए कुछ उपाय सुझाए गए हैं. इन उपायों को अपनाने से व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि आती है और घर में विवादों का निवारण होता है.

By Shaurya Punj | November 30, 2024 8:29 AM
an image

Shaniwar Ke Upay: शनिवार के दिन न्याय के देवता शनिदेव की आराधना की जाती है. यह मान्यता है कि इस दिन विशेष उपाय करने से व्यक्ति पर शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है. इसके साथ ही, आर्थिक संकट से लेकर पारिवारिक विवादों तक सभी समस्याओं से मुक्ति भी मिलती है.

पीपल के वृक्ष की पूजा

हिंदू धर्म में वृक्षों को अत्यधिक सम्मानित माना जाता है. ज्योतिष के अनुसार, यदि आप शनिवार को सूर्योदय से पूर्व पीपल के वृक्ष की पूजा करते हैं, तो शनिदेव अत्यंत प्रसन्न होते हैं. शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष को जल अर्पित करें और तेल का दीपक प्रज्वलित करें. ऐसा करने से मान्यता है कि शनिदेव की कृपा आपके जीवन में सदैव बनी रहेगी.

इस मंत्र का जाप करें

यदि आप अपने शत्रुओं से परेशान हैं और उनसे मुक्ति पाना चाहते हैं, तो आज के दिन आप शनिदेव के इस विशेष मंत्र का जप करें. मंत्र इस प्रकार है-ॐ प्रां प्रीं प्रौं स: शनैश्चराय नम:. इस मंत्र का 21 बार जप करें और जप के बाद पीपल के वृक्ष की जड़ में जल अर्पित करना न भूलें.

शनिवार के दिन निम्नलिखित वस्तुओं का दान करें

शनिवार के दिन बिना किसी को सूचित किए तिल, काली उड़द, तेल, गुड़, काले वस्त्र या लोहे का दान करना चाहिए. शास्त्रों के अनुसार, व्यक्ति को वही दान का फल प्राप्त होता है, जो निस्वार्थता और गुप्तता के साथ किया गया हो.

लोहे का दीपक प्रज्वलित करें

लोहे में शनिदेव का निवास माना जाता है, इसलिए शनिवार और मंगलवार को लोहे के दीपक में सरसों का तेल डालकर दीपक जलाना अत्यंत शुभ माना जाता है. इस उपाय को अपनाने से शनिदेव की कृपा प्राप्त होगी और जातक के जीवन में सुख और शांति का संचार होगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version