Shubh Vivah Muhurat In July 2024: दो महीने के लंबे इंतजार के बाद अब फिर से शादियों का सीजन शुरू होने वाला है. मई और जून में शादी के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं था, जिससे इन महीनों में शादियां नहीं हो सकीं. लेकिन जुलाई के आगमन के साथ ही शहनाइयों की गूंज सुनाई देने लगेगी, क्योंकि इस महीने के पहले पखवाड़े में शादी के पांच शुभ मुहूर्त हैं. 17 जुलाई से देवशयनी एकादशी के साथ चातुर्मास शुरू हो जाएगा, जिससे शादियों पर चार महीने का ब्रेक लग जाएगा, जो नवंबर में देवउठनी एकादशी के साथ समाप्त होगा. बता दें कि नौ जुलाई से 17 जुलाई तक विवाह के 5-6 मुहूर्त उपलब्ध रहेंगे. उसके बाद 16 जुलाई से 11 नवंबर तक चातुर्मास होने के कारण कोई विवाह मुहूर्त नहीं है. 12 नवंबर से 15 दिसंबर तक 15-16 शुभ विवाह मुहूर्त बनेंगे. इस साल मई व जून में विवाह मुहूर्त न होने के कारण दो माह तक सन्नाटा रहेगा…
संबंधित खबर
और खबरें