Surya Grahan Kab Hai : 21 जून को सूर्यग्रहण (Solar eclipse 2020) लग रहा है. इस दिन आषाढ़ माह की अमावस्या तिथि है. यह सूर्यग्रहण (Surya Grahan) भारत के साथ कई देशों में दिखाई देगा. इसका बहुत बड़ा प्रभाव लोगों के जीवन में देखने को मिलेगा. यह ग्रहण 25 साल पहले जैसा लग रहा है. यह बहुत बड़ा ग्रहण है. इस ग्रहण के प्रभाव मानव जीवन को काफी विचलित कर सकते हैं. इसके प्रभाव से तूफान, भूकंप और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाएं आने की संभावना बढ़ गयी है.
इस ग्रहण का सूतक काल करीब 12 घंटे पहले लग जाएगा. सूर्यग्रहण का सूतक काल 20 जून की रात 10 बजकर 20 मिनट से लग जाएगा और जो सूर्यग्रहण के साथ खत्म होगा. इस ग्रहण के दौरान छ ग्रहण बक्री रहने वाले हैं, शनि, गुरु, बुध, राहु केतु और शुक्र ब्रकी ग्रह है. यह ग्रहण मिथुन राशि में लगेगा. इस ग्रहण के सूतक की शुरुआत 20 जून की रात 10 बजकर 20 मिनट से हो जाएगी. सूतक काल लगने से पहले ही भोजन कर लेना चाहिए, क्योंकि सूतक काल में खाना पीना नहीं करना है.
गर्भवती महिलाएं रखे सावधानी
सूतक काल में खासकर गर्भवती महिलाएं सावधानी जरूर रखें. ग्रहण काल के दौरान आपको कुछ खाना नहीं है और चाकू, छूरी का प्रयोग नहीं करना है. इस दौरान सब्जी फल आदि नहीं काटना है. ग्रहण काल की अवधि में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है. सूतक काल में पाठ पूजा की जाती है, देवी देवताओं की मूर्तिया छूना नहीं चाहिए.
सूर्यग्रहण के दिन ये तीन राशि वाले रखें सावधानियां
सूर्य का सबसे बुरा प्रभाव वृषभ राशि पर पड़ेगा. वृषभ राशि के लोगों के लिए यह ग्रहण धन भाव में होगा. जो पॉपर्टी से जुड़े मामले है, उनसे आपका दूर रहना है. इसके दौरान आपको कर्ज लेने से बचना है. अगर जरूरत है तो भी कर्ज न लें. इस दौरान आपके दुश्मन बढ़ सकते हैं, जिसकी वजह से मानसिक तनाव में रह सकते है. दूसरा भाव वाणी का भी होता है. इस लिए सूर्य ग्रहण के दौरान अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना है. आप अनजाने में ऐसे शब्द बोल सकते हैं जो समाने वाले व्यक्ति को ठेस पहुंचा सकते हैं, इसलिए वाणी पर नियंत्रण सबसे ज्यादा जरूरी है.
सूर्य का प्रभाव कम करने के लिए वृषभ राशि वाले इस दिन घी का दीपक जलाएं और उसमें कपूर डाल दें. उसके बाद दान पून्य जरूर करना है. ग्रहण समाप्त होने के बाद जो दान किया जाता है वह अच्छे प्रभाव डालता है. इसीलिए यह दान किया जाता है. जरूरतमंद लोगों को आप अनाज का दान कर सकते हैं और चावल, आटा, गेहूं और दाल दे सकते हैं. जब ग्रहण चल रहा हो तब अपने गुरु मंत्र का जप जरूर करें.
कर्क राशि चंद्रमा की राशि है यह बहुत ही भावनात्मक राशि होती है. ग्रहण के दौरान आपको यात्रा से बचना है, इसके अलावा पानी से दूर रहना है. ऐसी जगह नहीं जाना है जहां पानी बहुत अधिक हो. आपको नदी-तालाब में नहाने से बचना है. आपके मन में भय का भाव रह सकता है. आपको छोटी छोटी बातों पर बहस करने से बचना है. यह स्थति अगले तेरह दिनों तक रह सकती है. कर्क राशि वालों का कर्ज ना लेना है न ही देना है. खर्चे बहुत अधिक बढ़ सकते हैं क्योंकि यह बारहवे भाव में है. कर्क राशि वाले जातक ग्रहण के समय अपने ईष्ठदेव के मंत्र का जप करें. ग्रहण समाप्त होने के बाद किसी भी गरीब व्यक्ति को आप अन्न, गुड़, तिल या वस्त्र का दान कर सकते हैं, जो आपके लिए बेहद अच्छा रहने वाला है.
वृश्चिक राशि वृश्चिक राशि वाले के लिए यह ग्रहण अष्टम भाव में होगा. इस ग्रहण से 13 दिन तक सावधानियां बरतनी है. इस दौरान आपकी इम्यूनिटी कमजोर हो सकती है, इसलिए आपको खाने पीने का ध्यान देना है. वृश्चिक राशि वालों के लिए उपाय वृश्चिक राशि वाले जातक ग्रहण के समय अपने ईष्ठदेव के मंत्र का जाप करें. ग्रहण समाप्त होने के बाद किसी भी व्यक्ति को आप अन्न, गुड़, तिल या वस्त्र का दान कर सकते हैं. जो आपके लिए बेहद अच्छा रहने वाला है.
Rakshabandhan 2025: राखी बंधवाते समय भाई को किस दिशा में बैठाना शुभ, रक्षाबंधन पर अपनाएं ये वास्तु टिप्स
Sawan Pradosh Vrat 2025: श्रावण मास का अंतिम प्रदोष व्रत आज, इस विधि से करें पूजा
Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन पर इस बार 95 सालों बाद बन रहा है दुर्लभ योग, मिलेगा दोगुना फल
Aaj Ka Panchang: आज 6 अगस्त 2025 का ये है पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और अशुभ समय की पूरी जानकारी