- नारियल पानी
वैदिक ज्योतिष के अनुसार, अगर नौतपे में सूर्य भगवान को नारियल का पानी चढ़ाया जाए तो कुंडली में मौजूद ग्रह दोष का प्रभाव कम होने लगता है और व्यापार में तरक्की होती है. साधक को मान सम्मान की प्राप्ति होती है और जीवन में धन-धान्य की कभी कमी नहीं आती.
- काला तिल
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नौतपे में सूर्य देव को काले तिल अर्पित करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है और अकाल मृत्यु का योग टल सकता है.
Also Read: सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए नौतपा में करें ज्योतिषीय उपाय
- जौ के उपाय
वैदिक ज्योतिष में बताया गया है कि नौतपे के दौरान सूर्य देव को जौ अर्पित करने से कुंडली में कमजोर सूर्य की स्थिति मजबूत होती है, मान सम्मान में बढ़ोत्तरी होती है और लंबे समय से रुके काम पूरे होने लगते हैं.
- गुड़ के उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जो व्यक्ति रोग दोष से पीड़ित है और दुख दरिद्रता से मुक्ति पाना चाहते हैं, तो नौतपा के दौरान उन्हें सूर्य देव को गुड़ अर्पित करना चाहिए. इससे घर में सुख समृद्धि का आगमन होता है.
- केसर और दूध
वैदिक ज्योतिष में बताया गया है कि नौतपा के दौरान जो व्यक्ति सूर्य देव को केसर और दूध अर्पित करता है उसका मान सम्मान बढ़ता है और उसे शुभ फलों की प्राप्ति होती है.
गुड़ अर्पित करने से क्या लाभ होता है?
गुड़ अर्पित करने से रोग-दोष से मुक्ति मिलती है और घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है.
नौतपा क्या है?
नौतपा हर साल गर्मियों में 9 दिनों का एक समय होता है, जब सूर्य की किरणें बहुत तीखी होती हैं। इस साल नौतपे की शुरुआत 25 मई से हुई और 2 जून तक चलेगा.
नौतपा का धार्मिक महत्व क्या है?
सनातन धर्म में नौतपा का विशेष धार्मिक महत्व है. इस दौरान सूर्य देव को प्रसन्न करने के उपाय किए जाते हैं, जिससे जीवन में सुख-समृद्धि और मान-सम्मान की वृद्धि होती है.
नौतपे में सूर्य देव को क्या अर्पित किया जाना चाहिए?
नौतपे में सूर्य देव को नारियल पानी, काला तिल, जौ, गुड़, और केसर-दूध अर्पित करने से सकारात्मक फल प्राप्त होते हैं और ग्रह दोष कम होते हैं.
नारियल पानी अर्पित करने का क्या लाभ है?
नारियल पानी चढ़ाने से कुंडली में ग्रह दोष का प्रभाव कम होता है, व्यापार में तरक्की होती है, और जीवन में धन-धान्य की कमी नहीं होती.