Surya Grahan 2024: सूर्यग्रहण के दौरान रखें ये सावधानियां, तुलसी के पत्ते का है विशेष प्रयोग

Surya Grahan 2024: साल का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण 2 अक्तूबर को लगने जा रहा है. आइए जानें ज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरा से सूर्यग्रहण के दौरान किन बातों की सावधानियां बरतनी चाहिए

By Shaurya Punj | September 29, 2024 6:40 AM
an image

Surya Grahan 2024: साल का दूसरा और आखिरी सूर्यग्रहण जल्द लगने जा रहा है. सूर्यग्रहण का वैज्ञानिक के साथ साथ धार्मिक महत्व भी काफी है. इस दौरान बहुत से कार्यों को करने की मनाही होती है. आइए जानें ज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरा से कब लगेगा साल का आखिरी सूर्यग्रहण और इस दौरान किन बातों की सावधानियां बरतनी चाहिए

कब लगेगा सूर्यग्रहण ?

इस वर्ष चंद्र ग्रहण के ठीक पंद्रह दिन बाद, 2 अक्टूबर 2024 को, जो सर्व पितृ अमावस्या (पूर्वजों का अमावस्या दिवस) पर पड़ता है, इस वर्ष का दूसरा सूर्य ग्रहण होगा.

सूर्यग्रहण का समय क्या है ?

साल 2024 का दूसरा सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर को रात 9:13 बजे शुरू होगा और भारतीय मानक समय (IST) के अनुसार सुबह 3:17 बजे तक रहेगा. यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा क्योंकि यह रात में होगा.

Surya Grahan 2024 Rashi Effect: पितृ पक्ष के दौरान लगने जा रहा है सूर्यग्रहण, इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव

सूर्यग्रहण के दौरान बरतें ये सावधानियां

सूतक काल में पूजा-पाठ,मूर्ति स्पर्श न करें.

घर में पूजा वाले स्थान को पर्दें में ढक दें.

सूर्य ग्रहण के दौरान खाना-पीना बिल्कुल न करें.

खाद्य पदार्थ पर तुलसी के पत्ते डालकर रखें.

ग्रहण समाप्ति के बाद पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव करें.

गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के दौरान विशेष सावधानी बरतनी चाहिए.उन्हें घर से बाहर निकलने नहीं चाहिए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version