Surya Grahan 2025: अगले वर्ष कब लगेगा साल का पहला सूर्यग्रहण, यहां जानें सही तिथि
Surya Grahan 2025: नए वर्ष में दो सूर्य ग्रहण लगने जा रहे हैं. ज्योतिष के अनुसार, सूर्य ग्रहण का विशेष महत्व होता है. इस समय शुभ कार्यों और पूजा-पाठ को करने से मना किया जाता है. यदि इस दौरान लापरवाही बरती जाए, तो यह शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है. वर्ष 2025 में भी चार ग्रहण दिखाई देंगे, जिनमें से दो सूर्य ग्रहण और दो चंद्र ग्रहण होंगे.
By Shaurya Punj | November 21, 2024 1:35 PM
Surya Grahan (Solar Eclipse) 2025 Date and Time Kab Hai in India: हिंदू धर्म में सूर्य ग्रहण का अत्यधिक महत्व है. यह एक अद्वितीय खगोलीय घटना है, जो सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा की विशिष्ट स्थितियों के कारण होती है. जब चंद्रमा सूर्य को पूरी तरह या आंशिक रूप से ढक लेता है, जिससे पृथ्वी पर सूर्य का प्रकाश कम या पूरी तरह से समाप्त हो जाता है, तब इसे सूर्य ग्रहण कहा जाता है. यहां हम बताने जा रहे हैं कि साल 2025 का पहला सूर्यग्रहण कब लगने जा रहा है.
कब लगेगा साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण
साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च 2025 को होगा. यह एक आंशिक सूर्य ग्रहण के रूप में प्रकट होगा. भारतीय समयानुसार, यह आंशिक सूर्य ग्रहण 29 मार्च 2025 को दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर प्रारंभ होगा और शाम 6 बजकर 13 मिनट और 45 सेकंड पर समाप्त होगा.
यह सूर्य ग्रहण यूरोप, एशिया, अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका के साथ-साथ अटलांटिक और आर्कटिक महासागरों के क्षेत्रों में देखा जा सकेगा. चूंकि यह ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा, इसलिए इसे धार्मिक दृष्टि से कोई महत्व नहीं दिया जाएगा. इसके साथ ही, इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. इस समय मीन राशि और उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र में ग्रहों का विशेष संयोग बनेगा.
साल 2025 का दूसरा सूर्य ग्रहण
दूसरा सूर्य ग्रहण 21 सितंबर 2025 को होगा और यह भारत में दृष्टिगोचर नहीं होगा. यह एक आंशिक सूर्य ग्रहण होगा, जो न्यूजीलैंड, प्रशांत महासागर और अंटार्कटिका में देखा जा सकेगा.