Surya Grahan 2025: शारदीय नवरात्रि से एक दिन पहले सूर्य ग्रहण, जानें इसका ज्योतिषीय असर

Surya Grahan 2025: अब दूसरा सूर्य ग्रहण शारदीय नवरात्रि के एक दिन पूर्व होगा. आइए जानते हैं कि वर्ष का अंतिम सूर्य ग्रहण कब होगा, साथ ही सूतक काल और अन्य जानकारी भी…

By Shaurya Punj | May 8, 2025 10:30 AM
an image

Surya Grahan 2025: हिंदू धर्म में ग्रहण का अत्यधिक महत्व है. ज्योतिष शास्त्र में इसे अशुभ घटना माना जाता है, जबकि विज्ञान इसे एक अद्भुत खगोलीय घटना के रूप में देखता है. इस वर्ष का पहला सूर्य और चंद्र ग्रहण हो चुका है, और अब लोग 2025 में होने वाले अंतिम सूर्य ग्रहण के बारे में जानने के इच्छुक हैं. पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च 2025 को होगा, जबकि दूसरा सूर्य ग्रहण शारदीय नवरात्रि 2025 के एक दिन पहले से प्रारंभ होगा. आइए, वर्ष के दूसरे और अंतिम सूर्य ग्रहण के बारे में विस्तार से चर्चा करें.

कब लगेगा साल का दूसरा सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2025 Date)

यह जानकारी दी जाती है कि वर्ष का दूसरा सूर्य ग्रहण अश्विन मास की अमावस्या तिथि को होगा. यह सूर्य ग्रहण 21 सितंबर 2025 को दिखाई देगा. वर्ष का अंतिम सूर्य ग्रहण 21 सितंबर को रात 11 बजे से 22 सितंबर की सुबह 3 बजकर 24 मिनट तक रहेगा. इसकी कुल अवधि 4 घंटे 24 मिनट होगी. इसके अगले दिन, अर्थात् अश्विनी मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि प्रारंभ होगी, जिसके साथ शारदीय नवरात्रि का आयोजन होगा.

साल का दूसरा सूर्य ग्रहण भारत में दिखेगा कि नहीं?

यह जानकारी दी जाती है कि वर्ष का दूसरा सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, क्योंकि यह रात के समय होगा. ये सूर्य ग्रहण ऑस्ट्रेलिया, अंटार्कटिका, प्रशांत महासागर और अटलांटिक महासागर के कुछ हिस्सों में देखा जा सकता है.

साल के दूसरे सूर्य ग्रहण का सूतक काल

शास्त्रों के अनुसार, सूर्य ग्रहण शुरू होने से लगभग 12 घंटे पहले सूतक काल प्रारंभ होता है. हालांकि, इस वर्ष का अंतिम सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए सूतक काल लागू नहीं होगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version