छाने वाला है अंधेरा, 2 अगस्त को 6 मिनट के लिए गायब हो जाएगा सूरज

Surya Grahan 2027: सोचिए अगर पूरी दुनिया पर अचानक अंधेरा छा जाए तो कैसा लगेगा? यकीनन यह अनुभव हैरान और घबराहट भरा होगा. लेकिन यह कोई कल्पना नहीं, बल्कि एक हकीकत है. दुनिया बहुत जल्द एक अद्भुत पूर्ण सूर्य ग्रहण की साक्षी बनने वाली है, जो सिर्फ कुछ पल नहीं, बल्कि पूरे 6 मिनट तक अंधेरा फैलाएगा.

By Shaurya Punj | July 21, 2025 5:36 PM
an image

Surya Grahan 2027: एक अत्यंत दुर्लभ और ऐतिहासिक खगोलीय घटना के रूप में जल्द ही एक विशेष सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. यह ग्रहण न केवल वैज्ञानिकों और खगोल प्रेमियों के लिए उत्साह का विषय है, बल्कि इसे सदियों में एक बार घटने वाली घटना माना जा रहा है. खास बात यह है कि यह सूर्य ग्रहण पिछले 100 वर्षों में सबसे लंबी अवधि तक चलने वाला होगा.

कब नजर आएगा सदी का सबसे लंबा सूर्यग्रहण

2 अगस्त 2027 को धरती पर एक अद्भुत और रोमांचकारी खगोलीय दृश्य देखने को मिलेगा. यह कोई सामान्य घटना नहीं, बल्कि एक विशेष पूर्ण सूर्यग्रहण (Total Solar Eclipse) होगा, जिसे ‘सदी का सबसे लंबा सूर्यग्रहण’ कहा जा रहा है. इस दौरान जब चंद्रमा सूर्य को पूरी तरह ढक लेगा, तब करीब 6 मिनट 23 सेकंड तक पृथ्वी का एक बड़ा भाग अंधेरे में डूबा रहेगा.

अमावस्या तिथि को लगेगा साल का दूसरा सूर्यग्रहण, जानें सबकुछ

कहां कहां नजर आएगा ये सूर्यग्रहण

यह दुर्लभ सूर्य ग्रहण केवल कुछ खास क्षेत्रों में ही नजर आएगा. इसका पूर्ण ग्रहण पथ लगभग 275 किलोमीटर चौड़ा होगा और यह कई देशों और महाद्वीपों से गुजरेगा. इसकी शुरुआत अटलांटिक महासागर से होगी, जिसके बाद यह जिब्राल्टर जलडमरूमध्य, दक्षिणी स्पेन, उत्तरी अफ्रीका और अरब प्रायद्वीप तक फैलेगा. हालांकि, हिंद महासागर के ऊपर पहुंचते-पहुंचते इसकी दृश्यता कम हो जाएगी.

सबसे पहले यह सूर्य ग्रहण दक्षिणी स्पेन, जिब्राल्टर और मोरक्को में दिखाई देगा. वहां से यह अल्जीरिया, ट्यूनीशिया, लीबिया और मिस्र तक पहुंचेगा, जहां यह अपने चरम पर होगा. मिस्र के ऐतिहासिक शहर लक्सर के पास यह ग्रहण लगभग 6 मिनट तक पूर्ण अंधकार फैलाएगा. आगे यह अंधकार सऊदी अरब, यमन और सोमालिया तक जाएगा, जहां दिन में भी रात जैसा दृश्य बन जाएगा. खासकर स्पेन के काडिज और मलागा शहरों में यह सूर्य ग्रहण चार मिनट से अधिक समय तक दिखाई देगा, जो देखने वालों के लिए एक बेहद अनोखा अनुभव होगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version