Swapna Shastra: शादी का इशारा करते हैं ये सपने, जानिए क्या कहता है स्वप्न शास्त्र

Swapna Shastra : स्वप्न शास्त्र केवल अंधविश्वास नहीं बल्कि हमारे अवचेतन मन के संकेतों की वैज्ञानिक और धार्मिक व्याख्या है. यदि बार-बार ऐसे सपने आ रहे हैं, तो यह विवाह के करीब आने का इशारा हो सकता है.

By Ashi Goyal | May 29, 2025 6:29 PM
an image

Swapna Shastra: भारतीय धर्म और संस्कृति में स्वप्न शास्त्र को अत्यधिक महत्व दिया गया है. यह शास्त्र हमारे सपनों के पीछे छिपे संकेतों और रहस्यों को उजागर करता है. ऐसा माना जाता है कि सपने भविष्य की घटनाओं का संकेत दे सकते हैं. यदि आप विवाह योग्य हैं और बार-बार कुछ विशेष सपने देख रहे हैं, तो यह संकेत हो सकता है कि आपके जीवन में जल्द ही शादी का योग बन रहा है. आइए जानें स्वप्न शास्त्र के अनुसार ऐसे सपने जो विवाह का संकेत माने जाते हैं:-

– मांग में सिंदूर देखना

यदि कोई अविवाहित स्त्री या पुरुष सपने में किसी महिला की मांग में सिंदूर देखता है, तो यह बहुत शुभ संकेत माना जाता है. धर्म शास्त्रों के अनुसार यह सपना दर्शाता है कि व्यक्ति का विवाह शीघ्र ही तय हो सकता है. यह भविष्य में वैवाहिक जीवन की शुरुआत का प्रतीक है.

– फूलों की माला पहनना या पहनाना

स्वप्न शास्त्र में फूलों की माला को वैवाहिक बंधन का संकेत माना गया है. यदि आप सपने में किसी को माला पहना रहे हैं या खुद पहन रहे हैं, तो यह इस बात की ओर संकेत करता है कि आप जल्द ही विवाह के बंधन में बंध सकते हैं.

– शुभ रंगों के वस्त्र पहनना

यदि कोई व्यक्ति सपने में लाल, पीला या गुलाबी जैसे शुभ रंगों के वस्त्र पहनता है, तो यह भी विवाह से जुड़ा शुभ संकेत माना जाता है. धार्मिक दृष्टि से यह सपना बताता है कि आपकी किस्मत के द्वार खुलने वाले हैं और वैवाहिक जीवन का आरंभ हो सकता है.

– शादी में शामिल होना या दूल्हा-दुल्हन देखना

यदि आप सपने में खुद को किसी की शादी में शामिल होते हुए देखते हैं या दूल्हा-दुल्हन को मंडप में बैठे हुए देखते हैं, तो यह भी इस बात का संकेत हो सकता है कि आपके विवाह के योग बन रहे हैं. यह सपना मानसिक रूप से तैयार रहने का इशारा देता है.

– सात फेरे लेना या अग्नि के पास होना

यदि कोई व्यक्ति सपने में खुद को विवाह मंडप में सात फेरे लेते हुए देखता है, तो यह अत्यंत शुभ माना जाता है. धर्म के अनुसार यह सपना भविष्य में वैवाहिक सुख और जीवनसाथी मिलने का संकेत देता है.

यह भी पढ़ें : Swapna Shastra : सपने में दिखते है पुराने मंदिर तो जीवन में है इस चीज की कमी

यह भी पढ़ें : Swapna Shastra: सपनों में दिखें ये संकेत, समझिए घर आने वाला है कोई खास मेहमान

यह भी पढ़ें : Swapna Shastra : सपने में दिखने लगें ये चीजें तो समझ लें घर में होने वाला है लक्ष्मी का आगमन

स्वप्न शास्त्र केवल अंधविश्वास नहीं बल्कि हमारे अवचेतन मन के संकेतों की वैज्ञानिक और धार्मिक व्याख्या है. यदि बार-बार ऐसे सपने आ रहे हैं, तो यह विवाह के करीब आने का इशारा हो सकता है. हालांकि, अंतिम निर्णय हमेशा विवेक और वर्तमान परिस्थितियों के आधार पर ही लेना चाहिए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version