Swapna shastra: सपने में शिवलिंग देखने से मिलता है ये शुभ फल

Swapna shastra: स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में शिवलिंग या भगवान शिव के दर्शन शुभ होते हैं.ये संकेत करते हैं कि आपके रुके हुए कार्य पूरे होंगे और बड़ी सफलता मिलेगी.

By Gitanjali Mishra | February 19, 2025 6:15 PM
an image

Swapna shastra: धर्म शास्त्र में में स्वप्नशास्त्र का बेहद विशेष महत्व माना जाता है. क्योंकि ऐसा माना जाता है कि हमें सपने में हमारे भविष्य से जुड़े संकेत और भाग्य को बताता हैं.साथ ही कई बार ऐसे सपने आते है जिसमें शिवलिंग या भगवान शिव के कई स्वरूप हमें लगातार स्वप्न में दिखाई पड़ता है, जिसे देखने के बाद जातकों के मन में कई तरह के सवाल उत्पन्न होते हैं कि इसका क्या अर्थ हो सकता है यह शुभ है या अशुभ हैं. लेकिन ,अगर आपको कभी भी सपने में भगवान भोलेनाथ की शिवलिंग या उनके स्वरूप के दर्शन हो, तो इसका मतलब होगा कि आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां आने वाली हैं.

सपने में शिवलिंग देखना

यदि अगर आपको सपने में शिवलिंग दिखाई पड़ता है तो यह बहुत ही शुभ फलदायक सपना साबित होता है.क्योंकि इस तरह के सपनों का मतलब होता हैं कि आपके एक साथ कई रुके हुए कार्य पूर्ण होने वाले हैं,साथ ही आपको कोई बड़ी सफलता अधिकारी या अध्यक्ष के पद मिलने के योग हैं.

यह भी पढ़ें: Phulera Dooj 2025: फुलेरा दूज का श्रीकृष्ण से है ये संबंध, जानें यहां

स्वप्न शास्त्र से जुड़े ट्रेडिंग खबरें को यहां पढ़ें

सपने में किसी तीर्थ धाम शिव मंदिर को देखना

स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आपको सपने में शिव मंदिर को देखते है ,तो यह एक मंगलकारी सपना हो सकता है. लेकिन,वहीं इस तरह के सपने यदि आपको सावन के माह में आते है, तो यह आपके लिए शुभ फल साबित होता है.क्योंकि इसका मतलब होता है कि आप पिछले समय से जिन बड़ी शारीरिक बीमारियों से परेशान रहे है, उन सभी से बीमारियों से आरोग्य जीवन का वरदान मिलेगा.

सपने में भगवान शिव और उनके सर्प को देखना

अगर यदि आपको सपने में भगवान शिव और उनके सेवक सर्प देव एक साथ स्वप्न में दिखाई पड़ते हैं, तो इस तरह के सपना देखना स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, अधिक ही शुभ संकेत देता है. माना जाता है कि इस तरह का सपना इस बात का योग है कि आपके आने वाले भविष्य में भाग्य चमकेगा और अच्छी मात्रा में धन में वृद्धि प्राप्त होगा. वहीं साथ ही आपको कोई बड़ा धन निवेश का लाभ के योग बन सकता हैं.

यह भी पढ़ें: आमलकी एकादशी पर है आंवला पेड़ की पूजा का है महत्व, यहां से जानें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version