सपने में शिवलिंग देखना
यदि अगर आपको सपने में शिवलिंग दिखाई पड़ता है तो यह बहुत ही शुभ फलदायक सपना साबित होता है.क्योंकि इस तरह के सपनों का मतलब होता हैं कि आपके एक साथ कई रुके हुए कार्य पूर्ण होने वाले हैं,साथ ही आपको कोई बड़ी सफलता अधिकारी या अध्यक्ष के पद मिलने के योग हैं.
यह भी पढ़ें: Phulera Dooj 2025: फुलेरा दूज का श्रीकृष्ण से है ये संबंध, जानें यहां
स्वप्न शास्त्र से जुड़े ट्रेडिंग खबरें को यहां पढ़ें
सपने में किसी तीर्थ धाम शिव मंदिर को देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आपको सपने में शिव मंदिर को देखते है ,तो यह एक मंगलकारी सपना हो सकता है. लेकिन,वहीं इस तरह के सपने यदि आपको सावन के माह में आते है, तो यह आपके लिए शुभ फल साबित होता है.क्योंकि इसका मतलब होता है कि आप पिछले समय से जिन बड़ी शारीरिक बीमारियों से परेशान रहे है, उन सभी से बीमारियों से आरोग्य जीवन का वरदान मिलेगा.
सपने में भगवान शिव और उनके सर्प को देखना
अगर यदि आपको सपने में भगवान शिव और उनके सेवक सर्प देव एक साथ स्वप्न में दिखाई पड़ते हैं, तो इस तरह के सपना देखना स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, अधिक ही शुभ संकेत देता है. माना जाता है कि इस तरह का सपना इस बात का योग है कि आपके आने वाले भविष्य में भाग्य चमकेगा और अच्छी मात्रा में धन में वृद्धि प्राप्त होगा. वहीं साथ ही आपको कोई बड़ा धन निवेश का लाभ के योग बन सकता हैं.
यह भी पढ़ें: आमलकी एकादशी पर है आंवला पेड़ की पूजा का है महत्व, यहां से जानें