Terhavin Ka Khana: मृत्युभोज में भोजन करने के बाद भूलकर भी न करें ये 6 काम
Terhavin Ka Khana: हिंदू धर्म में तेरहवीं यानी मृत्युभोज का विशेष महत्व होता है. इस दिन दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भोज कराया जाता है. लेकिन इस भोजन के बाद कुछ कार्य ऐसे होते हैं जिन्हें करने से परहेज करना चाहिए. जानिए वो 6 काम जिन्हें तेरहवीं के बाद नहीं करना चाहिए.
By Shaurya Punj | July 15, 2025 10:53 AM
Terhavin Ka Khana: हिंदू धर्म में तेरहवीं का विशेष महत्व होता है. यह श्राद्ध कर्म की अंतिम क्रिया मानी जाती है, जिसमें दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रेत भोज या ब्राह्मण भोज का आयोजन किया जाता है. इस अवसर पर परिवारजन, रिश्तेदार और परिचितों को आमंत्रित कर भोजन कराया जाता है. तेरहवीं का यह भोजन धार्मिक दृष्टि से पुण्यफलदायी होता है, लेकिन इसे ग्रहण करने के बाद कुछ परंपरागत नियमों का पालन करना अनिवार्य माना गया है. मान्यताओं के अनुसार, तेरहवीं का खाना खाने के बाद कुछ कार्य नहीं करने चाहिए. आइए जानते हैं वे कौन-कौन से कार्य हैं:
तेरहवीं का खाना खाने के बाद इन कार्यों से बचें
मंदिर या देवस्थान जाने से बचें
तेरहवीं भोज के बाद व्यक्ति को तुरंत मंदिर नहीं जाना चाहिए, क्योंकि माना जाता है कि इस समय शरीर और मन पूरी तरह शुद्ध नहीं रहते.