Tuesday Born People Astrology: व्यक्ति का जन्म तिथि, वार ,नक्षत्र का प्रभाव ज्यादा पड़ता है.आपका जन्म कौन से दिन को हुआ है उसका प्रभाव देखा जाता है उसी अनुसार उनका लक्षण दिखाई देता है.आज आपको मंगलवार के जन्मे लोग के बारे में जानकारी बता रहा हूं.
कैसा होता है मंगलवार के दिन जन्मे लोग के चरित्र
जिनका जन्म मंगलवार को हुआ है, वह साहसी तथा निडर होते है तथा आकर्षक वाले व्यक्ति होते है. मंगलवार के स्वामी मंगल होते है, जिसके कारण इनके व्यक्तित्व में एक अनोखा आकर्षण होता है, लेकिन इनके स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है शरीर से कमजोर होते है.
कैसा होता है मंगलवार के दिन जन्मे लोग का स्वास्थ
मंगलवार को जन्मे लगों की पाचन क्रिया ठीक से काम नहीं करती है,लेकिन मानसिक शक्ति से बहुत मजबूत होते है इनके मस्तिक में उर्जा का संचार होते रहता है जिसके कारण आपके कार्य करने की शक्ति मजबूत होता है.आप जिस परियोजना पर कार्य करेगे या उस कार्य का नेतृत्व करते है उसमे आपको सफलता मिलती है.
पुलिस कार्य में सक्षम होते है.
मंगलवार के दिन जन्मे व्यक्ति के लोग पुलिस या सैन्य विभाग में अच्छे से कार्य करते है उसमे खूब सफल भी होते है बड़े- बड़े खतरे या कठिनाई से भीड़ जायेगे इसमें इनको कोई लड़ाई झगड़ा से डर नहीं लगाता है.समुंदरी लड़ाई में भी इनको सफलता मिलता है इनका लक्ष्य निरंतर आगे बढ़ना होता है और इन्हे सफलता मिलती है.
स्वंत्रत विचार के होते है.
मंगल के जन्मे व्यक्ति स्वतंत्र विचार के स्वामी तथा स्वतंत्र होते है.अपने सिद्धांत की लड़ाई के लिए यह टूट सकते है, मगर झुक नहीं सकते है.इन्हे किसी तरह से कोई धोखा में नहीं रख सकता है,क्योंकि यह कई तरह तरह के योजनाएं बनाने में माहिर होते है.अपने पद प्रतिष्ठा कायम रखते है यह बहुत ही अनुशासन प्रिय व्यक्ति होते है शिष्टाचार को यह कभी नहीं भूलते है.
किसी का सहारा नहीं लेते है
मंगलवार के जन्मे व्यक्ति अपने कार्य में प्रायः किसी से सहायता नहीं लेते है जब किसी के साथ मित्रता करते है तो उसे अंत तक निभाते है अपने संरक्षण में आएव्यक्तिका यह खुब संरक्षण करते है उनकी मित्रता से तन, मन,धन,का लाभ मिलता है आप अपने जीवन में छोटी -मोटी समस्यायों को ठोकर मरकर आगे बढ़ जाते है.
मंगलवार के जन्मे स्त्री का स्वभाव
मंगलवार के दिन जन्मे स्त्री का स्वभाव कड़क होता है. जिसके कारण पारिवारिक जीवन में परेशानी बन जाता है. इसलिए मंगलवार के दिन जन्मे स्त्री को गृह कलेश से बचना चाहिए.
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847
Rakshabandhan 2025: राखी बंधवाते समय भाई को किस दिशा में बैठाना शुभ, रक्षाबंधन पर अपनाएं ये वास्तु टिप्स
Sawan Pradosh Vrat 2025: श्रावण मास का अंतिम प्रदोष व्रत आज, इस विधि से करें पूजा
Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन पर इस बार 95 सालों बाद बन रहा है दुर्लभ योग, मिलेगा दोगुना फल
Aaj Ka Panchang: आज 6 अगस्त 2025 का ये है पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और अशुभ समय की पूरी जानकारी