Tulsi Pujan Diwas 2024: आने वाला है तुलसी पूजन दिवस, नोट करें शुभ मुहूर्त
Tulsi Pujan Diwas 2024: आने वाले 25 दिसंबर 2024 को तुलसी पूजन दिवस मनाया जाएगा. तुलसी के पौधे के औषधीय और धार्मिक महत्व को ध्यान में रखते हुए साधु-संतों और सामान्य जनों ने 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस के रूप में निर्धारित किया.
By Shaurya Punj | December 21, 2024 7:30 PM
Tulsi Pujan Diwas 2024: एक ओर 25 दिसंबर को विश्वभर में क्रिसमस डे की तैयारी हो रही है, वहीं दूसरी ओर इसी दिन तुलसी पूजन दिवस भी मनाया जाता है. वास्तव में, सनातन धर्म में तुलसी की पूजा को अत्यंत शुभ माना जाता है. अनेक लोग अपने दिन की शुरुआत तुलसी के पौधे को जल अर्पित करके और प्रार्थना करके करते हैं. इस वर्ष तुलसी पूजन दिवस 25 दिसंबर को मनाया जाएगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यह मान्यता है कि तुलसी में देवी लक्ष्मी का निवास होता है और उनकी पूजा से सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
तुलसी पूजन दिवस की तिथि और शुभ समय
हिंदू पंचांग के अनुसार, तुलसी पूजन दिवस 25 दिसंबर को मनाया जाएगा. हालांकि, इस दिन की शुरुआत 24 दिसंबर को शाम 7 बजकर 52 मिनट से होगी. वहीं, 25 दिसंबर को रात 10 बजकर 29 मिनट पर इस तिथि का समापन होगा. इस प्रकार, तुलसी पूजन दिवस 25 दिसंबर को मनाया जाएगा और इसी दिन इसका व्रत भी रखा जाएगा.
तुलसी पूजन दिवस के अवसर पर विशेष वस्तुओं का दान करना अत्यंत फलदायी माना जाता है. इसमें मुख्य रूप से चावल, सिंदूर, लाल वस्त्र, 16 शृंगार की सामग्री, मुरली, धन और गर्म कपड़े शामिल हैं. यह दान जीवन की कठिनाइयों को दूर करने और घर में समृद्धि लाने के लिए लाभकारी होता है. दान करने से न केवल मानसिक शांति मिलती है, बल्कि देवी तुलसी और श्री हरि का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है.