वैशाख महीना शुरू, मेष संक्रांति से बुद्ध पूर्णिमा तक, जानें व्रत त्योहारों कि लिस्ट
Vaishakh Month 2025 vrat tyohar list: वैशाख मास में भगवान विष्णु की विशेष पूजा की जाती है. इसी महीने में भगवान बुद्ध और भगवान परशुराम का जन्म भी हुआ था, जिससे इस माह की धार्मिक महत्वता और बढ़ जाती है. यह समय तप, सेवा और आत्मशुद्धि का होता है, जहां व्यक्ति अपने अंदर झांककर आध्यात्मिक उन्नति की दिशा में आगे बढ़ता है. इस महीने में वरुथिनी एकादशी, अक्षय तृतीया, सीता नवमी और नृसिंह जयंती जैसे कई शुभ पर्व आते हैं, जो जीवन को धार्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण कर देते हैं.
By Shaurya Punj | April 14, 2025 5:04 PM
Vaishakh Month 2025 Vrat And Tyohar List: वैशाख का पवित्र महीना रविवार, 13 अप्रैल से आरंभ हो चुका है. यह हिंदू पंचांग का दूसरा महीना है और इसका संबंध विशाखा नक्षत्र से है, जिसके कारण इसे वैशाख कहा जाता है. इस महीने को धन और पुण्य की प्राप्ति के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है. इस दौरान की गई पूजा-उपासना विशेष रूप से फलदायी होती है. भगवान विष्णु और परशुराम की उपासना इस महीने में विशेष लाभकारी मानी जाती है. इस वर्ष वैशाख का महीना 13 अप्रैल से शुरू होकर 12 मई तक चलेगा.
वैशाख मास में अनेक महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार मनाए जाते हैं. इस महीने में अक्षय तृतीया का प्रमुख पर्व आता है. इसके साथ ही, सीता नवमी, बुद्ध जयंती और भगवान नरसिंह जयंती भी इसी महीने में मनाई जाती हैं. वैशाख महीने के व्रत-त्योहारों की सूची देखें.