इन राशि वालों के लिए शुरू होंगे अच्छे दिन
वृषभ राशि- शनि की वक्री चाल वृषभ राशि वालों के लिए बहुत ही लाभकारी सिद्ध होगी. करियर के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. आत्मविश्वास बढ़ेगा, सीनियर का साथ मिलेगा आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. नौकरी में प्रमोशन होने की खुशखबरी मिलेगी. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. धन के नए स्त्रोत बनेंगे, पुराने स्त्रोत से भी धन का आगमन होगा.
मिथुन राशि : मिथुन राशि के जातकों के लिए आर्थिक मामले में जबरदस्त बदलाव होगा. आय के नए स्रोत बनेंगे. रुका हुआ धन वापस मिलेगा और व्यापार में वृद्धि होगी. दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी, धार्मिक कार्य में रुचि बढ़ेगी. शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी.
कन्या राशि- शनि की उल्टी चाल कन्या राशि वालों के लिए शुभ रहेगा. इस अवधि में आपके वैवाहिक जीवन की परेशानियां दूर हो जाएंगी. जीवनसाथी के सहयोग से धन लाभ होगा. शनिदेव की कृपा से व्यापारी अच्छा लाभ कमाएंगे. व्यापार का विस्तार हो सकता है. धन लाभ के प्रबल योग बनेंगे.
Also Read: Lal Mirch ke Totke: नौकरी में सफलता-नजर दोष, शादी में बाधाएं और कर्ज से मुक्ति दिलाता है मिर्ची का ये टोटका
वृश्चिक राशि : यह समय वृश्चिक राशि के जातक के लिए अच्छा रहेगा. पारिवारिक जीवन में खुशियों का माहौल रहेगा. घर परिवार में मनमुटाव दूर होंगा. अचानक धन की प्राप्ति होगी. वाहन सुख की प्राप्ति होगी, धार्मिक क्रियाकलापों में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा.
मकर राशि : यह समय मकर राशि के जातक के लिए बहुत ही अच्छा रहने वाला है. वैवाहिक जीवन में कई तरह के बदलाव देखने को मिलेगा. जीवनसाथी के जरिए लाभ प्राप्त होगा. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा, रुका हुआ कार्य भी पूरा होगा.
कुंभ राशि- शनि की उल्टी चाल आपके लिए बहुत ही फायदेमंद रहने वाली है. इस अवधि में आपके अटके हुए काम पूरे हो सकते हैं. आपके कार्यों में सफलता मिलेगी. कोर्ट-कचहरी के मामलों में सफलता मिलेगी. रोजी-रोजगार में तरक्की के योग है. व्यापारियों को भी पहले की तुलना में ज्यादा मुनाफा होगा.