Vastu Dosh : घर के सारे दोषों को नष्ट करेंगें ये 5 जादुई वास्तु उपाय

Vastu Dosh : वास्तु दोष यदि समय पर न सुधारे जाएं, तो ये बड़े संकट का कारण बन सकते हैं. ऊपर दिए गए ये पांच जादुई उपाय न केवल सरल हैं, बल्कि अत्यंत प्रभावशाली भी हैं.

By Ashi Goyal | June 21, 2025 10:45 PM
an image

Vastu Dosh : वास्तु शास्त्र हमारे घर और जीवन में संतुलन, ऊर्जा और समृद्धि बनाए रखने का विज्ञान है. यदि घर में वास्तु दोष होते हैं, तो उसका प्रभाव निवास करने वालों के स्वास्थ्य, धन, संबंध और मानसिक शांति पर पड़ता है. नेगेटिव एनर्जी, क्लेश, रोग, आर्थिक संकट और असफलता – ये सब वास्तु दोष के संकेत हो सकते हैं. परंतु चिंता की बात नहीं, क्योंकि कुछ सरल और प्रभावी उपायों से इन दोषों को दूर किया जा सकता है:-

– घर में रोज करें दीपक जलाना

हर सुबह और संध्या को घर के मंदिर या मुख्य द्वार के पास गाय के घी का दीपक जलाएं. यह नेगेटिव एनर्जी को दूर करता है और देवी-देवताओं की कृपा बनाए रखता है. विशेष रूप से तुलसी के पौधे के पास दीपक जलाने से घर में लक्ष्मी का वास होता है.

– मुख्य द्वार को रखें साफ और शुभ

मुख्य द्वार को वास्तु में बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. यह ऊर्जा के प्रवेश का स्थान होता है. दरवाज़े पर तोरण (आम या अशोक के पत्तों का) लगाएं, स्वस्तिक या “ओम” का चिह्न बनाएं और दरवाज़े को हमेशा साफ रखें. ताजगी और शुभता घर में आने वाली ऊर्जा को पॉजिटिव बनाए रखती है.

– घर में रखें श्री यंत्र या वास्तु पिरामिड

श्री यंत्र और वास्तु पिरामिड को घर में रखने से ऊर्जा संतुलित होती है और वास्तु दोष दूर होते हैं. श्री यंत्र को घर के पूजा स्थल में रखें और नियमित रूप से जल व पुष्प अर्पित करें. यह समृद्धि, सुख और सौभाग्य को आकर्षित करता है.

– नमक का उपाय करें

वास्तु के अनुसार, नमक नेगेटिव एनर्जी को सोखने की शक्ति रखता है. एक कटोरी में सेंधा नमक या समुद्री नमक लेकर घर के कोनों में रखें और हर 7 दिन में बदलते रहें. यह उपाय विशेष रूप से मानसिक तनाव, रोग और कलह को कम करता है..

– प्रतिदिन सुनें या करें मंत्र जाप

ओम, गायत्री मंत्र, महामृत्युंजय मंत्र या श्रीराम-हनुमान चालीसा जैसे पवित्र मंत्रों का जाप या श्रवण घर की नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट करता है. ये ध्वनियां एक दिव्य कंपन उत्पन्न करती हैं जो घर को पवित्र और शांत बनाती हैं.

यह भी पढ़ें : Vastu Tips : सुबह-सुबह नजरअंदाज करें इन चीजों को, बन सकती है बर्बादी का कारण

यह भी पढ़ें : Vastu Tips For kitchen : किचन की नाली में कभी न फेंके गर्म पानी, घर से चली जाती है लक्ष्मी

यह भी पढ़ें : Vastu Tips : शादीशुदा महिलाओं का ये है सोने का उचित स्थान, वैवाहिक जीवन में बनी रहेगी खुशहाली

वास्तु दोष यदि समय पर न सुधारे जाएं, तो ये बड़े संकट का कारण बन सकते हैं. ऊपर दिए गए ये पांच जादुई उपाय न केवल सरल हैं, बल्कि अत्यंत प्रभावशाली भी हैं. इन्हें अपनाकर आप अपने घर में शांति, समृद्धि और पॉजिटिव एनर्जी का स्थायी वास सुनिश्चित कर सकते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version